in

Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, दिखाई जाएंगी 16 देशों की 75 फिल्में Latest Kurukshetra News


International Film Festival begins, 75 films from 16 countries will be shown

कुरुक्षेत्र। फिल्म महोत्सव का आगाज करते कुलपति सहित फिल्म जगत के मशहूर कलाकार। संवाद

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सातवें हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया। ये महोत्सव युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के सहयोग से आयाेजित किया जा रहा, जिसमें फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री और धारावाहिक महाभारत में द्रौपदी का अभिनय करने वाली रूपा गांगुली, सांसद रह चुकी अभिनेत्री मुनमुन सेन, शाहरूख खान की फैन फिल्म में हीरोइन का अभिनय करने वाली शिखा मल्होत्रा और चंद्रकांता में क्रूर सिंह का अभिनय करने वाले अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

Trending Videos

कुलपति प्राे. सोमनाथ सचदेवा का कहना है कि फिल्म महोत्सव में छात्रों को देश व विदेश के फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा। वहीं उन्हें फिल्म निर्माण की तकनीकी जानकारी भी मिलेगी तथा विद्यार्थी अभिनय की बारीकियां सीख सकेंगे। महोत्सव में 16 देशों की 19 भाषाओं में 75 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें अध्यात्म और अभिनय, भारतीय सिनेमा में महिलाओं का योगदान, वर्तमान परिदृश्य में मीडिया की भूमिका, बाल फिल्में, महिला सशक्तिकरण आधारित फिल्में शामिल हैं।

महोत्सव के पहले दिन बुधवार को अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने फिल्मी गीत जब प्यार किया तो डरना क्या, दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए और आजा नचले सहित अनेक गीतों से धमाल मचाया। मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा, कुलसचिव की धर्मपत्नी सुमिता शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, महोत्सव के निदेशक धमेंद्र डांगी, आयोजन सचिव विकास, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. अनिता गुप्ता, प्रो. बिंदु शर्मा, डॉ. मधुदीप सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अभिनेत्री रूपा गांगुली स्मिता पाटिल अवार्ड से सम्मानित

फिल्म जगत में बहुमूल्य योगदान देने के लिए अभिनेत्री रूपा गांगुली को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के निदेशक धमेंद्र डांगी द्वारा स्मिता पाटिल अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान फिल्म जगत से आए व अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

आज होंगी ये फिल्में प्रदर्शित

लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि आठ अगस्त को यूएसए की लघु अंग्रेजी फिल्म एंटर द रूम, भारतीय लघु हिंदी फिल्म द मर्चेंट ऑफ विनाशना, भारतीय लघु हिंदी फिल्म डियर फादर, भारतीय लघु अंग्रेजी फिल्म द रिलैप्स, भारतीय लघु मराठी फिल्म देशकारी, भारतीय लघु बंगाली फिल्म अर्काे, भारतीय लघु हिंदी फिल्म पेस्ट, स्पेन देश की लघु स्पेनिश फिल्म वीकनेस, भारत देश की गुजराती भाषा की फीचर फिल्म प्रवास, हरियाणवी फीचर फिल्म पुनर्जन्म, अंग्रेजी और हिंदी भाषा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म माई रेडियो माई लाइफ तथा ईरान देश की फारसी भाषा की शॉर्ट फिल्म आर यू वॉलीबाल का प्रदर्शन किया जाएगा।


Kurukshetra News: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, दिखाई जाएंगी 16 देशों की 75 फिल्में

मनु भाकर के ओलंप‍िक मेडल के साथ पोज देना इस सुपरस्टार को पड़ा भारी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News

मनु भाकर के ओलंप‍िक मेडल के साथ पोज देना इस सुपरस्टार को पड़ा भारी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News

Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया की जगह इंडोनेशिया भेजकर ठगे 2.80 लाख रुपये Latest Kurukshetra News