in

Kurukshetra: 30 साल के अंतराल के बाद फिर दामिनी व घातक जैसी फिल्मों में काम करेंगी मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं… Latest Haryana News

Kurukshetra: 30 साल के अंतराल के बाद फिर दामिनी व घातक जैसी फिल्मों में काम करेंगी मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं… Latest Haryana News

[ad_1]


बॉलीवुड की प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि
– फोटो : संवाद

विस्तार


बॉलीवुड की प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि 30 साल के अंतराल के बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। वे अब फिर दामिनी व घातक जैसी फिल्में करने के लिए तैयार है। कईं फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए स्क्रीप्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने फिल्मों में अपनी इस दूसरी पारी के लिए परिवार का साथ मिलने पर ही फैसला किया है। इसके लिए वे अमेरिका से करीब तीन माह पहले मुम्बई लौट आई है।

Trending Videos

गत देर शाम धर्मनगरी पहुंची मीनाक्षी शेषाद्रि ने यहां पत्रकारों से चर्चा की। वे यहां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या में शरीक हुई, जहां उन्होंने महाभारत पर आधारित द्रोपदी डांस ड्रामा की प्रस्तुति दी। उन्होंने चर्चा में कहा कि वे 30 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर काम करेंगी। इस बार फिल्मों में काम करने का अवसर उनके पति और दो बेटों ने दिया है। फिल्मों में काम करने को लेकर पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली है।

गीता के महत्व पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के हर मुकाम तक पहुंचने के लिए  इस पवित्र ग्रंथ के उपदेश उनके सारथी बने हैं। गीता के उपदेश उनके खून में बसे हैं। यहीं कारण है कि महोत्सव के लिए न्यौता मिलते ही उन्होंने यहां प्रस्तुत करने के लिए खास तौर पर द्रोपदी डांस ड्रामा तैयार किया ताकि इसके माध्यम से अपने मन की भावनाओं को भी प्रस्तुत कर सके।

मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि बॉलीवुड में दामिनी व घातक जैसी फिल्मों में काम करने के बाद वह वर्ष 1995 से अमेरिका चली गई थी और परिवार को ही पूरा समय दिया। अब परिवार के कहने के बाद ही फिर मुम्बई लौटी और दूसरी पारी की तैयारी शुरू की। उनके पास कई तरह की स्क्रीप्ट उनके सामने आई है।  इन्हें देखने और पढऩे के उपरांत दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में काम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि अब ओटीटी प्लेटफार्म पुराने और नए कलाकारों को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। जिन नए कलाकारों को मंच नहीं मिलता, उनके लिए ओटीटी एक वरदान है।

फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि हरियाणा की धरा ने बॉलीवुड को फिल्म जगत की कई नामी हस्तियां दी है। इन कलाकारों ने हरियाणा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इससे पता चलता है कि यहां की माटी में कला और कलाकारों का भंडार है। इस समय दक्षिण के क्षेत्र के लोग वर्तमान के दौर के अनुसार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, जिसके कारण आज साउथ सिनेमा शिखर पर पहुंच गया है।  उन्होंने कहा कि यहां की नारी शक्ति समाज के बदलाव में अपना अहम योगदान अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि उम्र कभी भी कला और कलाकारों की तरक्की में रुकावट नहीं होती। कलाकार किसी भी उम्र में अपना मुकाम हासिल कर सकता है। अगले ही वर्ष वे ओटीटी नेटवर्क पर भी आ सकती है।

[ad_2]
Kurukshetra: 30 साल के अंतराल के बाद फिर दामिनी व घातक जैसी फिल्मों में काम करेंगी मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं…

VIDEO : कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड से मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका Latest Haryana News

VIDEO : कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड से मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका Latest Haryana News

Haryana: भिवानी की बेटी डॉ. विभा भारद्वाज बनी अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान, जानें संघर्ष की कहानी Latest Haryana News

Haryana: भिवानी की बेटी डॉ. विभा भारद्वाज बनी अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान, जानें संघर्ष की कहानी Latest Haryana News