in

Kurukshetra: सो रहे परिवार पर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से बच्ची की मौत; तीन बच्चे व माता-पिता गंभीर घायल Latest Haryana News

Kurukshetra: सो रहे परिवार पर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से बच्ची की मौत; तीन बच्चे व माता-पिता गंभीर घायल Latest Haryana News



मकान की छत की गिरी
– फोटो : संवाद

विस्तार


कुरुक्षेत्र के दर्रा खेड़ा क्षेत्र में रविवार अल सुबह करीब चार बजे उस समय चीख पुकार मच गई जब सो रहे एक परिवार पर घर की छत गिर गई। मलबे में दबने से सात साल की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें माता-पिता व तीन बच्चे शामिल है।

Trending Videos

मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहे पवन कुमार अपने परिवार के साथ कमरे में हर रोज की तरह शनिवार रात को भी सोए हुए थे। सुबह करीब चार बजे अचानक ही कड़ी वाली कच्ची छत गिर गई और ये सभी मलबे में दब गए। छत गिरने से धमाके जैसी आवाज हुई तो आसपास के लोग नींद से जागे और इस घर की ओर दौड़े।

छत गिरी देख मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्त कर सभी को मलबे से निकाला तो उन्हें तत्काल ही एलएनजेपी नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सात वर्षीय तनिष्का को मृत घोषित कर दिया जबकि पवन कुमार के अलावा पत्नी 33 वर्षीय रानी देवी, दो साल का बेटा ध्रुव, 11 साल की सान्या व 12 साल की चाहत को उपचाराधीन किया गया।

पुलिस ने बच्ची के शव का शव परिजनों को सौंपा

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं बाद में मृतक बच्ची का शव मोर्चरी हाउस में ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं छत कैसे गिरी यह भी जांच की जा रही है।

नप अधिकारियों को कराया था जर्जर मकान से अवगत

अस्पताल में उपचाराधीन रानी देवी का कहना था कि उन्होंने नगर परिषद में जाकर अधिकारियों को अपने जर्जर मकान के बारे में अवगत कराया था, ताकि सरकार की योजना के तहत उन्हें लाभ मिल सके और वे अपना मकान दुरूस्त करवा सके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।


Kurukshetra: सो रहे परिवार पर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से बच्ची की मौत; तीन बच्चे व माता-पिता गंभीर घायल

VIDEO : कुरुक्षेत्र में सो रहे परिवार पर गिरी घर की छत, मलबे में दबने से सात साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

VIDEO : कुरुक्षेत्र में सो रहे परिवार पर गिरी घर की छत, मलबे में दबने से सात साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News

पीएम मोदी ने थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री को दी बधाई, पैटोंगटार्न ने शाही मंजूरी के बाद संभाला पद – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी ने थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री को दी बधाई, पैटोंगटार्न ने शाही मंजूरी के बाद संभाला पद – India TV Hindi Today World News