in

Kurukshetra : चढ़ूनी ने कहा- किसानों ने माहौल बनाया, हुड्डा ने नहीं किया किसी से समझौता…इसलिए हारी कांग्रेस Latest Haryana News

[ad_1]

Kurukshetra: Chaduni told why Congress lost in Haryana

बैठक करते किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी। file
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी गुट के अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि किसानों ने हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया था लेकिन पार्टी ने सब कुछ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ दिया और हुड्डा ने किसी से कोई समझौता नहीं किया। विधानसभा चुनाव में यही कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण है। 

Trending Videos

चढ़ूनी ने कहा कि मेरी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले 10 साल से अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभा सके। जबकि किसान यूनियन ने विपक्ष की भूमिका ठीक से निभाई है।

किसानों को नहीं मिला टिकट

एक एजेंसी से बातचीत में चढ़ूनी ने कहा कि हुड्डा ने किसानों को कोई तव्वजो नहीं दी। मुझे ही नहीं, किसी अन्य किसान को भी कहीं से टिकट नहीं दिया। जबकि भाजपा किसानों के विरोध में पहले से ही रही है, ऐसे में किसान कहां जाएं। यही कारण रहा कि मैं, हर्ष छिक्कारा व रमेश दलाल खुद ही चुनावी मैदान में उतरे।

चढूनी ने हुड्डा को बुद्धिहीन कहते हुए आरोप लगाए कि हुड्डा ने किसी से समझौता नहीं होने दिया और ऐसी मनमानी के परिणाम सामने हैं। अब कांग्रेस को ऐसे किसी ऐसे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुनना चाहिए, जो हमारी लड़ाई लड़ सके।

[ad_2]
Kurukshetra : चढ़ूनी ने कहा- किसानों ने माहौल बनाया, हुड्डा ने नहीं किया किसी से समझौता…इसलिए हारी कांग्रेस

Karnal News: परिवार ने छोड़ा साथ तो डॉक्टर बने सहारा Latest Haryana News

भास्कर अपडेट्स: पुणे गैंगरेप मामले में दूसरी गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को यूपी के प्रयागराज से अरेस्ट किया Today World News