[ad_1]
बैठक करते किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी। file
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी गुट के अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि किसानों ने हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया था लेकिन पार्टी ने सब कुछ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ दिया और हुड्डा ने किसी से कोई समझौता नहीं किया। विधानसभा चुनाव में यही कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण है।
चढ़ूनी ने कहा कि मेरी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले 10 साल से अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभा सके। जबकि किसान यूनियन ने विपक्ष की भूमिका ठीक से निभाई है।
किसानों को नहीं मिला टिकट
एक एजेंसी से बातचीत में चढ़ूनी ने कहा कि हुड्डा ने किसानों को कोई तव्वजो नहीं दी। मुझे ही नहीं, किसी अन्य किसान को भी कहीं से टिकट नहीं दिया। जबकि भाजपा किसानों के विरोध में पहले से ही रही है, ऐसे में किसान कहां जाएं। यही कारण रहा कि मैं, हर्ष छिक्कारा व रमेश दलाल खुद ही चुनावी मैदान में उतरे।
चढूनी ने हुड्डा को बुद्धिहीन कहते हुए आरोप लगाए कि हुड्डा ने किसी से समझौता नहीं होने दिया और ऐसी मनमानी के परिणाम सामने हैं। अब कांग्रेस को ऐसे किसी ऐसे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुनना चाहिए, जो हमारी लड़ाई लड़ सके।
[ad_2]
Kurukshetra : चढ़ूनी ने कहा- किसानों ने माहौल बनाया, हुड्डा ने नहीं किया किसी से समझौता…इसलिए हारी कांग्रेस