in

KTM ने गाड़ियों की कीमत ₹15,000 तक बढ़ाई: KTM RC 200 अब ₹2.33 लाख की मिलेगी; 390 ड्यूक की कीमत सबसे कम ₹1,000 बढ़ी Today Tech News

KTM ने गाड़ियों की कीमत ₹15,000 तक बढ़ाई:  KTM RC 200 अब ₹2.33 लाख की मिलेगी; 390 ड्यूक की कीमत सबसे कम ₹1,000 बढ़ी Today Tech News

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियन टू-व्हीलर मेकर KTM ने गुरुवार (15 मई) को भारतीय बाजार में अपनी सभी गाड़ियों की कीमत 15,000 रुपए तक बढ़ा दी है। सभी बाइकों में KTM RC 200 की कीमत में सबसे ज्यादा 15,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिससे यह अपनी काम्पिटीटर यामाहा R15 v4 से 49,000 रुपए महंगी हो गई है।

इसके अलावा 250 ड्यूक और RC 390 दोनों की कीमतों में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें लागू होने के बाद KTM RC 390 सबसे महंगी और KTM 250 ड्यूक सबसे सस्ती बाइक है।

अब KTM की मोस्ट पॉपुलर बाइक केटीएम 390 ड्यूक के फीचर्स जानिए

KTM ने 12 मार्च को इंडियन मार्केट में नेकेड एडवेंचर बाइक 390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च किया था। इसे अपडेट फीचर और नए स्टील्थ एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था।

नई केटीएम 390 ड्यूक में क्रूज कंट्रोल और क्रॉल फंक्शन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने ये फीचर 2025 KTM 390 एडवेंचर बाइक में शामिल किए थे। इनसे 390 ड्यूक अब लंबी हाईवे राइड के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है। इसके अलवा बाइक में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
KTM ने गाड़ियों की कीमत ₹15,000 तक बढ़ाई: KTM RC 200 अब ₹2.33 लाख की मिलेगी; 390 ड्यूक की कीमत सबसे कम ₹1,000 बढ़ी

पाकिस्तान से प्यार दिखाने वाले तुर्की पर एक और स्ट्राइक, अब सेलेबी पर एक्शन Politics & News

पाकिस्तान से प्यार दिखाने वाले तुर्की पर एक और स्ट्राइक, अब सेलेबी पर एक्शन Politics & News

इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को Today Sports News

इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को Today Sports News