in

KKR vs RCB मैच पर बारिश का साया, फैंस को निराश कर देगा कोलकाता के मौसम का अपडेट Today Sports News

KKR vs RCB मैच पर बारिश का साया, फैंस को निराश कर देगा कोलकाता के मौसम का अपडेट Today Sports News

[ad_1]

KKR vs RCB Weather Report: IPL 2025 के पहले मैच में KKR और RCB जैसी दो दिग्गज टीमें आमने-सामने हों तो रोमांच चरम पर भला क्यों नहीं होगा? यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला खेले जाने से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है, जिसमें श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और श्रद्धा कपूर आने वाले हैं. मगर कोलकाता का मौसम संकेत दे रहा है कि शायद 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी और कोलकाता-बेंगलुरु मैच भी कहीं बारिश की भेंट ना चढ़ जाए. आइए जानते हैं कि KKR बनाम RCB मैच में बारिश आने की कितनी संभावना है.

KKR vs RCB मैच पर पड़ेगी मौसम की मार

एक्यूवेदर के मुताबिक कोलकाता में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार सुबह तक निरंतर बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं दोपहर के समय हल्की धूप निकल सकती है. इस बीच 22 मार्च तक कोलकाता में तेज तूफान आने की भी संभावना है. बताया गया है कि 40-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर मैच शुरू हो भी जाता है तो कई बार तूफान या बारिश बार-बार मैच में दखल दे सकती है.

कोलकाता में काफी होता है रन चेज

IPL की बात करें तो ईडन गार्डन्स के आंकड़े बताते हैं कि यहां चेज करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिलती है. कोलकाता का मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए भी मशहूर है. यहां अब तक खेले गए 93 आईपीएल मैचों में से 55 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 38 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. मगर मौसम का हा बयां कर रहा है कि शायद IPL 2025 के मैच में कोई भी चेज ना देखने को मिले.

यह भी पढ़ें:

कल KKR और RCB के बीच मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन और जानें किसका पलड़ा है भारी

[ad_2]
KKR vs RCB मैच पर बारिश का साया, फैंस को निराश कर देगा कोलकाता के मौसम का अपडेट

पुरुषों के मुकाबले ज्यादातर महिलाओं को ही क्यों होती है खून की कमी? जानें इसे दूर करने के 5 तरीके Health Updates

पुरुषों के मुकाबले ज्यादातर महिलाओं को ही क्यों होती है खून की कमी? जानें इसे दूर करने के 5 तरीके Health Updates

Trump awards next-generation F-47 fighter jet contract to Boeing Today World News

Trump awards next-generation F-47 fighter jet contract to Boeing Today World News