
[ad_1]
KKR vs PBKS In IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शनिवार, 26 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे आज अपने होमग्राउंड पर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.

पॉइंट्स टेबल में कौन आगे?
पंजाब और कोलकाता में अब तक हुए आईपीएल मैचों में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS आगे चल रही है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. अब तक पंजाब की टीम 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोलकाता की टीम भी 8 मैच खेली है, लेकिन टीम को केवल 3 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी KKR?
आईपीएल की किसी भी टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 16 अंक हासिल करना जरूरी है. अगर आज कोलकाता अपना 9 वां मैच जीत जाती है तो उसके टोटल 8 अंक हो जाएंगे. इसके बाद कोलकाता के पांच मैच बचेंगें. केकेआर को इन पांच मैच में से चार मैच जीतना जरूरी होगा. इसके बाद ही शाहरुख खान की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी.
PBKS के प्लेऑफ में जाने की कितनी उम्मीद?
पंजाब किंग्स अगर आज का मैच जीत जाती है तो PBKS की 9 मैचों में ये 6वीं जीत होगी. इसी के साथ पंजाब के 12 अंक हो जाएंगे और श्रेयस अय्यर की टीम भी शुरुआती तीन टीमों के बराबर अंक हासिल कर लेगी. इसके बाद पंजाब को अगले पांच में से केवल दो मैच ही जीतने जरूरी होंगे.
यह भी पढ़ें
IPL 2025: KKR में हुई उमरान मलिक की वापसी, लेकिन नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच; वजह जान रह जाएंगे सन्न
[ad_2]
KKR vs PBKS के मुकाबले में कोलकाता की जीत से कितनी बदल जाएगी पॉइंट्स टेबल