in

KKR vs GT: कोलकाता की घर में लगातार दूसरी हार, गुजरात बैक टू बैक जीत के बाद टॉप पर बरकरार – India TV Hindi Today Sports News

KKR vs GT: कोलकाता की घर में लगातार दूसरी हार, गुजरात बैक टू बैक जीत के बाद टॉप पर बरकरार  – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : AP
कोलकाता बनाम गुजरात

KKR vs GT: KKR vs GT: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR की टीम को एक और करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। IPL 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता की टीम को 39 रनों से मात दी। इस तरह कोलकाता को लगातार दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा। कोलकाता की इस सीजन 8 मैचों में यह 5वीं हार है। वहीं, गुजरात ने अपनी छठी जीत दर्ज करते हुए पाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। गुजरात 12 पाइंट के साथ टॉप पर मजबूती से बैठी हुई है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल के धमाकेदार पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल अपने शतक से 10 रन दूर रह गए जबकि साईं सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, जोस बटलर ने नाबाद 41 रन बनाए। कोलकाता के 198 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 6 ओवर तक टीम ने अपने 2 विकेट खो दिए। बीच के ओवरों में कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन रनों की रफ्तार को नहीं बढ़ा सके। नतीजा ये हुआ कि बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ता चला गया और बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने की कोशिश में आउट होते चले गए।

रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। कप्तान रहाणे के पवेलियन लौटते ही विकेट की झड़ी लग गई। 17 ओवर के भीतर 7 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने सिर्फ ओवर पूरे होने का इंतजार किया और इस तरह गुजरात की टीम 39 रनों से बाजी मारने में सफल रही। गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर और वाशिंगटन सुंदर के हाथ एक-एक विकेट लगा। 

गिल और सुदर्शन ने बल्ले से किया कमाल

इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने शानदार आगाज किया। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 114 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों शानदार अर्धशतक जड़े। गिल ने महज 55 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों के बाद जोस बटलर ने भी तूफानी अंदाज दिखाया और 23 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाकर टीम को 198 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

#

Latest Cricket News



[ad_2]
KKR vs GT: कोलकाता की घर में लगातार दूसरी हार, गुजरात बैक टू बैक जीत के बाद टॉप पर बरकरार – India TV Hindi

गिल के 90, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, महंगे-महंगे प्लेयर KKR को ले डूबे Today Sports News

गिल के 90, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, महंगे-महंगे प्लेयर KKR को ले डूबे Today Sports News

2025 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च:  बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, कीमत ₹7.27 लाख Today Tech News

2025 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च: बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, कीमत ₹7.27 लाख Today Tech News