[ad_1]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 22 मार्च को IPL 2025 का पहला मैच होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से होगी। पिछली चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में ओपनिंग और फाइनल मैच होगा। पहले मैच में KKR के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, IPL का पूरा शेड्यूल 1 या 2 दिन में रिलीज किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी टीमों को अहम मैचों के बारे में बता दिया गया है। कोलकाता ने 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था। हैदराबाद में इस बार प्लेऑफ के 2 मैच खेले जाएंगे।
हैदराबाद भी होमग्राउंड से करेगा शुरुआत 17वें सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने अभियान की शुरुआत होमग्राउंड उप्पल से ही करेगी। 23 मार्च को उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें पिछले सीजन के क्वालिफायर-2 में भी भिड़ी थीं। हैदराबाद ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
![सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/13/srh_1739466632.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा।
25 मई को कोलकाता में फाइनल IPL में डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर ओपनिंग और फाइनल मैच होता है। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों अहम मैच होंगे। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। कोलकाता में ही क्वालिफायर-2 भी होगा। वहीं पिछली रनर-अप SRH के होमग्राउंड हैदराबाद में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा।
RCB नए कप्तान की लीडरशिप में उतरेगी RCB ने गुरुवार को ही अपने नए कप्तान की जानकारी दी। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार 18वें सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे। KKR भी नए कप्तान को लेकर टूर्नामेंट खेलेगी। पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स से खेलेंगे, इसलिए KKR को नया कप्तान चुनना ही होगा।
![रजत पाटीदार (बाएं) RCB के नए कप्तान बनाए गए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/13/1-patidar_1739466597.jpg)
रजत पाटीदार (बाएं) RCB के नए कप्तान बनाए गए हैं।
12 वेन्यू पर होंगे 10 टीमों के मुकाबले 10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है, यहां टीम के 2 मैच होंगे। टीम 26 मार्च को कोलकाता और 30 मार्च को चेन्नई से यहां भिड़ेगी। धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे।
10 टीमों के बाकी होमग्राउंड अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद हैं। यहां सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होने हैं।
चेन्नई और मुंबई ने सबसे ज्यादा टाइटल जीते IPL भारत का फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह हर साल मार्च से मई के दौरान टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में 8 टीमों के साथ हुई थी। राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल हराकर पहले सीजन का टाइटल जीता था।
![कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 IPL जिताए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/13/1-mumbai_1739466651.jpg)
कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 IPL जिताए हैं।
2022 में टूर्नामेंट 10 टीमों का होने लगा, तब से लगातार 10 टीमें ही हिस्सा लेती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। कोलकाता 3 खिताब जीतकर टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल टीम है। दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब और लखनऊ को अब तक एक भी खिताब नहीं मिला है।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रजत पाटीदार RCB के कप्तान बने
![रजत पाटीदार ने IPL में 1 शतक लगाया है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/13/1-rajat_1739467059.jpg)
रजत पाटीदार ने IPL में 1 शतक लगाया है।
रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान बनाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को X पोस्ट के जरिए रजत को नया कप्तान घोषित किया। इससे पहले विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने की अटकलें थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
KKR-RCB में IPL का ओपनिंग मैच होगा: 22 मार्च से शुरुआत, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फाइनल; हैदराबाद में प्लेऑफ के 2 मैच