in

KKR से जुड़े अभिषेक नायर: टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटाए गए थे; 2018- 2024 तक कोचिंग स्टाफ में शामिल थे Today Sports News

KKR से जुड़े अभिषेक नायर:  टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटाए गए थे; 2018- 2024 तक कोचिंग स्टाफ में शामिल थे Today Sports News

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक नायर 8 महीने टीम इंडिया के सहायक कोच रहे।

टीम इंडिया के सहायक कोच से हटाए गए अभिषेक नायर फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी की तरफ से शनिवार को एक्स पर दी गई। हालांकि, इस पोस्ट में यह नहीं बताया गया कि उनकी किस पद पर वापसी हुई है। दरअसल शुक्रवार को BCCI ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटा दिया था। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी टीम इंडिया से छुट्‌टी कर दी गई थी। BCCI ने यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद की।

2018-2024 तक केकेआर का हिस्सा रहे नायर अभिषेक नायर 2018 से 2024 तक IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। पिछले साल जुलाई में उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था।

अभिषेक ने KKR में गंभीर के साथ काम किया था द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था। इसके बाद BCCI ने गंभीर को मुख्य कोच बनाया था। गंभीर ने अपने सहयोगी के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े अपने साथियों को टीम से जोड़ा था। गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से पहले केकेआर के मेंटर रहे थे और तब उसी टीम में अभिषेक नायर, रेयान टेन डेशकाटे सहयोगी स्टाफ रहे थे। मोर्ने मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स में काम किया था। दिलीप द्रविड़ के समय से ही फील्डिंग कोच के पद पर बने हुए थे।

हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद अभिषेक पर सवाल खड़े हो रहे थे। BCCI ने इसके बाद एनसीए और भारत-ए के कोच सितांशु कोटक को सीमित ओवर के क्रिकेट के लिए बतौर बैटिंग कोच टीम इंडिया से जोड़ा था। भारत ने फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। हालांकि, तब अभिषेक, रेयान टेन, मोर्कल और दिलीप भी टीम स्टाफ का हिस्सा थे।

केकेआर के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अभिषेक नायर।

केकेआर के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अभिषेक नायर।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव का अपनी पहली बॉल पर सिक्स:IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने, आउट होने के बाद सूर्यवंशी ने आंसू पोछे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

IPL-18 के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
KKR से जुड़े अभिषेक नायर: टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटाए गए थे; 2018- 2024 तक कोचिंग स्टाफ में शामिल थे

ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें अनन्या पांडे का यह फिटनेस रूटीन Health Updates

ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें अनन्या पांडे का यह फिटनेस रूटीन Health Updates

Haryana: लक्ष्मी लाडो योजना व ग्रुप C-D पदों की सीधी भर्ती के नियमों पर लगेगी मुहर, 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक Chandigarh News Updates

Haryana: लक्ष्मी लाडो योजना व ग्रुप C-D पदों की सीधी भर्ती के नियमों पर लगेगी मुहर, 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक Chandigarh News Updates