in

KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं! हरभजन सिंह का बयान सुनकर हिल जाएंगे आप Today Sports News

KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं! हरभजन सिंह का बयान सुनकर हिल जाएंगे आप Today Sports News

[ad_1]

Harbhajan Singh on KKR Coaching Staff IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स देखने में बहुत मजबूत टीम नजर आ रही है. मगर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने KKR के अंतर आंतरिक मसलों की ओर इशारा किया है. पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन का कहना है कि कोलकाता की टीम के पास 2 ऐसे कोच हैं, जिनका दूर-दूर तक कोई मेल नजर नहीं आता. टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित हैं, जो अपने अनुशासन के लिए पहचाने जाते हैं, दूसरी ओर टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो हैं, जो इससे पहले CSK में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. हरभजन का मानना है कि दोनों कोचों का एकसाथ काम करना असंभव ही प्रतीत होता है, इसका उन्होंने एक वाजिब कारण भी सामने रखा है.

KKR की सबसे बड़ी मुसीबत – हरभजन सिंह

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि KKR के दोनों कोचों का लाइफस्टाइल जरा भी मेल नहीं खाता है. उन्होंने कहा, “वे दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, एक सुबह 5 बजे उठ जाता है लेकिन दूसरा सुबह 6 बजे सोता है. यह देखने योग्य बात होगी कि वे दोनों एकसाथ मिलकर कैसे काम कर पाते हैं.”

अजिंक्य रहाणे को करना पड़ेगा समझौता

हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान अजिंक्य रहाणे को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ सकती है. KKR के लिए ओपनिंग का भार क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन संभाल सकते हैं, ऐसे में रहाणे को तीसरे क्रम के साथ समझौता करना पड़ सकता है. हरभजन से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या KKR ने रहाणे को सिर्फ कप्तानी के लिए खरीदा था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “अगर कोलकाता ने रहाणे को केवल कप्तानी के लिए खरीदा होता तो जरूर यह रोल किसी और खिलाड़ी को मिल जाता.”

यह भी पढ़ें:

#

क्या IPL 2025 का खिताब जीतेगी विराट कोहली की RCB? एलन मस्क के Grok AI ने दिया ये जवाब

#

‘होली पर रंग खेलना गुनाह है’, मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना; बोले- मुसलमानों को…

[ad_2]
KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं! हरभजन सिंह का बयान सुनकर हिल जाएंगे आप

#
U.S. sends alleged gang members to El Salvador despite court block Today World News

U.S. sends alleged gang members to El Salvador despite court block Today World News

उम्र 80 हो या 90, दिमाग को जवां कर देगा यह सस्ता सप्लीमेंट Health Updates

उम्र 80 हो या 90, दिमाग को जवां कर देगा यह सस्ता सप्लीमेंट Health Updates