[ad_1]
RR Captain Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीज आज रविवार, 4 मई को बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. ये दोनों की टीमें 2 अंक हासिल करने के लिए इस मैच की आखिरी बॉल तक लड़ीं. मैच की लास्ट बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी और 2 रन बनाने पर मैच ड्रॉ हो जाता. लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज केवल एक ही रन बना सके और दूसरे रन के लिए दौड़ते वक्त जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए. राजस्थान की टीम ये मैच जीतते-जीतते हार गई.
राजस्थान के कप्तान ने किसे ठहराया दोषी?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ा बयान दिया है. रियान पराग ने इस मैच की हार का दोषी खुद को ही ठहराया है. मैच खत्म होने के बाद पराग ने कहा कि ‘मैं आखिरी 2 ओवर तक मैच में टिकने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन मैं 18वें ओवर में ही आउट हो गया. इसमें मेरी गलती ये रही कि मैंने मैच को लेकर गलत अनुमान लगाया. मुझे लगता है कि हम आखिरी 6 ओवरों में बेहतर ऑप्शन ढूंढ सकते थे’. रियान पराग ने आगे कहा कि ‘इस मैच को मुझे ही खत्म करके जाना चाहिए था. इस मैच की हार का दोषी मैं खुद को ही मानता हूं’.
रियान पराग ने खेली धमाकेदार पारी
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टीम के लिए एक शानदार पारी खेली. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन पराग ने ही बनाए. RR के कप्तान ने 45 गेंदों में 95 रन की पारी खेली. पराग जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि राजस्थान की जीत पक्की है, लेकिन 18वें ओवर में पराग के आउट होने से कोलकाता के जीत के चांस बन गए. राजस्थान को आखिरी ओवर में 2 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 20 रन ही बना सकी और कोलकाता ने इस मैच को एक रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें
प्लेऑफ का फंसा पेंच तो पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान से बुलाया तूफानी ऑलराउंडर, अटैकर भी है और ओपनर भी
[ad_2]
KKR के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान रियान पराग? किसे ठहराया दोषी

