[ad_1]
सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे
KKR: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अब इस मैच से पहले ही केकेआर के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन फिट हैं और उनके इस मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना है और वह ट्रेनिंग करने भी लौटे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं खेले थे।
पिछले मैच में नरेन की जगह खेले थे मोईन अली
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जब पिछले मैच में सुनील नरेन नहीं खेले थे। तब मोईन अली को चांस मिला था। तब मोईन ने गेंदबाजी में चार ओवर्स में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा पांच रन भी बनाए थे। अब यदि नरेन फिट हैं, तो मोईन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है। पिछले मैच के बाद मोईन ने कहा था कि मैं हर समय तैयार रहने की कोशिश करता हूं। आप बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और जब मौका आता है, तो आप जितना संभव हो सके। उतना अच्छा करने की कोशिश करते हैं।
आईपीएल में लगा चुके हैं एक शतक
सुनील नरेन साल 2012 के बाद से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने दम पर केकेआर की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और धाकड़ बल्लेबाजी में भी माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने आईपीएल के 178 मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 1578 रन दर्ज हैं। आईपीएल में अभी तक वह एक शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।
KKR ने अभी तक खेला है एक मैच
IPL 2025 में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने शुरुआती मैच में ही आरसीबी के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था। इसके बाद केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीता था। केकेआर ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है और एक मैच हारा है। उसके दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस 0.128 है। वह 7वें नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें:
सूर्या के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, महज 20 रन बनाते ही विराट-रोहित के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI कहां देख सकते हैं लाइव, कितने बजे शुरू होगा मैच?

[ad_2]
KKR की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खराब स्वास्थ्य के बाद फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी! – India TV Hindi