in

Kisan Andolan Delhi March Live Updates: शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात,किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, Haryana News & Updates

Kisan Andolan Delhi March Live Updates: शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात,किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, Haryana News & Updates

[ad_1]

अधिक पढ़ें

चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर बीते 11 महीने से डटे किसानों (Kisan Andolan) ने  दिल्ली मार्च शुरू किया है. हालांकि, किसानों को पुलिस ने रोक दिया है. 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए अंबाला के शंभू बॉर्डर  से रवाना हुआ था. लेकिन दोपहर डेढ़ बजे के करीब पुलिस ने इन्हें रोक दिया है. इस दल के पास दिल्ली जाने की परमिशन नहीं है. बॉर्डर के आसपास पुलिस ने बैरिकैडिंग भी की है और सीमाओं को सील किया गया है. अंबाला में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल, अब तक हालात शांत हैं. किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.

उधर, किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सिरसा के डबवाली स्थित खुयां टोल प्लाजा पर पुलिस का जबरदस्त पहरा है और यहां पर भारी पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है. सिरसा शहर एंट्री से पहले भी पुलिस ने डबवाली-सिरसा रोड़ पर पुलिस लगाई गई है. पंजाब के किसान वाया डबवाली सिरसा होते हुए दिल्ली कूच कर सकते हैं.

किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि  डीसी अंबाला अफवाह फैला रहे हैं कि हजारों लोग इकट्ठा होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा. साथ ही डीसी कह रहे हैं कि किसानों के पास हथियार होंगे, यह झूठ है. छोटे-छोटे समूहों में किसान इकट्ठा होंगे और किसानों के जमावड़े में कोई ट्रॉली या ट्रैक्टर शामिल नहीं होगा. हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं. केवल जो नाम बताए गए हैं, वही दिल्ली जाएंगे. उधऱ, हरियाणा पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गी हैं.

[ad_2]

चीन में शुरू होगी ‘लव एजुकेशन’:  शादी, परिवार के लिए प्रेरित होंगे युवा; भारत में भी 23% युवा शादी के खिलाफ, करियर-बेरोजगारी बड़ी वजह Today World News

चीन में शुरू होगी ‘लव एजुकेशन’: शादी, परिवार के लिए प्रेरित होंगे युवा; भारत में भी 23% युवा शादी के खिलाफ, करियर-बेरोजगारी बड़ी वजह Today World News

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, मची हलचल – India TV Hindi Today World News

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, मची हलचल – India TV Hindi Today World News