in

‘KIA Motors’ के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी, 5 साल बाद पता चला; अब शुरू हुई जांच – India TV Hindi Politics & News

‘KIA Motors’ के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी, 5 साल बाद पता चला; अब शुरू हुई जांच – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/FILE/PTI
‘KIA Motors’ के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी।

पेणुकोंडा: आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मौजदू दक्षिणी कोरियाई कंपनी ‘किया मोटर्स’ के पेणुकोंडा प्लांट से लगभग 900 कार इंजन चोरी हो गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चोरी पिछले पांच सालों से हो रही थी। कंपनी ने 19 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि श्री सत्य साई जिले में ‘किया’ का कार निर्माण संयंत्र है। 

2020 में शुरू हुई थी चोरी

इस मामले की जानकारी देते हुए पेणुकोंडा के उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी वाई वेंकटेश्वरलु ने बताया, “यह चोरी वर्ष 2020 में शुरू हुई थी और तब से निरंतर होती रही है। हम इसकी गहराई से जांच करेंगे।” वेंकटेश्वरलु के अनुसार, प्रारंभिक जांच में 900 इंजन चोरी होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये इंजन या तो संयंत्र के अंदर से या वहां पहुंचने के रास्ते में चुराए गए। पुलिस को संदेह है कि यह चोरी कंपनी के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई है जिसके चलते जांच को कंपनी के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों पर केंद्रित रखा गया है। 

कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका

पुलिस अधिकारी वेंकटेश्वरलु ने कहा, “बाहरी लोगों की बात नहीं है, यह सब अंदर से हुआ है। यहां तक कि एक छोटा पुर्जा भी कंपनी की अनुमति के बिना बाहर नहीं जा सकता। हम पता कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल है।” वेंकटेश्वरलु ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ खामियों की पुष्टि हुई है और फिलहाल कंपनी के पुराने कर्मचारियों पर जांच केंद्रित है, हालांकि कुछ मौजूदा कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। इस सिलसिले में पुलिस ने विशेष टीम गठित की हैं और कई दस्तावेज व रिकॉर्ड भी जुटाए हैं। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। (इनपुट- पीटीआई) 

यह भी पढ़ें- 

हैदराबाद ब्लास्ट केस में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पांचों दोषियों की सजा रहेगी बरकरार

भारत का तीसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य कौन सा है? CM ने खुद दी जानकारी

Latest India News



[ad_2]
‘KIA Motors’ के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी, 5 साल बाद पता चला; अब शुरू हुई जांच – India TV Hindi

Google Gemini हुआ और भी Smart, Samsung और Pixel फोन में आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today Tech News

Google Gemini हुआ और भी Smart, Samsung और Pixel फोन में आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today Tech News

चूना नहीं अजवाइन के साथ खाएं पान के पत्ते, एक साथ इन 6 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी Health Updates

चूना नहीं अजवाइन के साथ खाएं पान के पत्ते, एक साथ इन 6 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी Health Updates