in

KIA ने भी कर दिया 1 अप्रैल से कीमत बढ़ाने का ऐलान, इतनी चुकानी होगी ज्यादा – India TV Hindi Business News & Hub

KIA ने भी कर दिया 1 अप्रैल से कीमत बढ़ाने का ऐलान, इतनी चुकानी होगी ज्यादा  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE किआ की सबसे अधिक बिकने वाली सेल्टोस ने 6,90,000 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है।

दक्षिण कोरियाई कार ब्रांड किआ की इंडिया यूनिट Kia India ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपनी सभी मॉडलों के लिए कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि यह मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागतों में बढ़ोतरी की वजह से करनी पड़ रही है। मूल्य समायोजन पर किआ इंडिया के बिक्री और विपणन (सेल्स एंड मार्केटिंग) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेस्ट कारें पेश करने का प्रयास किया है।

#

ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास जारी है

बराड़ ने कहा कि वस्तुओं और इनपुट सामग्रियों की बढ़ती लागत के चलते, हम 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी सभी किआ मॉडलों में 3% तक की कीमत बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि जबकि हम समझते हैं कि मूल्य समायोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि हम हाई क्वालिटी वाले, तकनीकी रूप से एडवांस गाड़ियां प्रदान करना जारी रख सकें जो हमारे ग्राहक किआ से उम्मीद करते हैं। हमारे ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए, किआ बढ़ी हुई लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है।

किआ ने की शानदार बिक्री

किआ की सबसे अधिक बिकने वाली सेल्टोस ने 6,90,000 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है, इसके बाद सोनेट 5,00,000 से अधिक इकाइयों, कैरेंस 2,32,000 से अधिक इकाइयों और कार्निवल 15,000 से अधिक इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर है। बता दें, इससे पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने भी आगामी 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने तो पैसेंजर गाड़ियों के साथ-साथ कॉमर्शियल गाड़ियों की की कीमत में भी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

#

Latest Business News



[ad_2]
KIA ने भी कर दिया 1 अप्रैल से कीमत बढ़ाने का ऐलान, इतनी चुकानी होगी ज्यादा – India TV Hindi

‘अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए’, भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान – India TV Hindi Politics & News

‘अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए’, भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान – India TV Hindi Politics & News

Why did Netanyahu end the Gaza ceasefire? Today World News

Why did Netanyahu end the Gaza ceasefire? Today World News