ख़बर सुनें
विस्तार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के तहत अंबाला में हुई स्वीमिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। कर्नाटक लड़कियों को 159 तथा लड़कों को 186 प्वाइंट्स मिले हैं। इस तरह दोनों में कर्नाटक अव्वल रहा और ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब मिला। जबकि रनरअप लड़कों को 65 प्वाइंट्स से तमिलनाडु तथा लड़कियों में 92 प्वाइंट्स के साथ महाराष्ट्र रनरअप रहा।
इतना ही नहीं, रनरअप- टू में हरियाणा और दिल्ली ने भी अपनी जगह बनाई है। लड़कों में हरियाणा ने 61 प्वाइंट्स तथा लड़कियों में दिल्ली ने 30 प्वाइंट्स हासिल किए। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विजेेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अंतिम दिन के मुकाबले में भी कर्नाटक ने 24 में से 9 पदक अपने नाम किए। जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर व 5 ब्राउंज मेडल शामिल थे। जबकि हरियाणा ने 4 मेडल हासिल कर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। इनमें 2 गोल्ड व 2 सिल्वर शामिल थे।
तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र ने 3 में से 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल झटका। इसके अलावा गुजरात 2 पदक, दिल्ली ने 2, पंजाब ने 1, असम ने 1, बंगाल ने 1, तेलंगाना ने 1 पदक लिया। इस तरह से छह दिवसीय स्वीमिंग प्रतिस्पर्धा का समापन हुआ।
बता दें कि अंतिम दिन 200 मीटर बटरफ्लाई महिला व पुरुष और 50 मीटर फ्री स्टाइल महिला व पुरुष और 50 मीटर बैक स्ट्रोक महिला व पुरुष, 1500 मीटर फ्री स्टाइल महिला और 4 गुना 100 रिले को लेकर खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
.