in

Khatu Shyam Mela 2025: शुरू हो गया खाटू श्याम बाबा का मेला, सरकार ने भी चलाई स्पेशल बसें…इतना लगेगा किराया Haryana News & Updates

Khatu Shyam Mela 2025: शुरू हो गया खाटू श्याम बाबा का मेला, सरकार ने भी चलाई स्पेशल बसें…इतना लगेगा किराया Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Khatu Shyam Mela 2025: हरियाणा में महेंद्रगढ़ में खाटू श्याम के वार्षिक फाल्गुनी मेले के लिए 8 से 10 मार्च तक विशेष बसें चलाई जा रही हैं. रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्लान बनाया है.

राजस्थान के सीकर जिले के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है. इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा.

हाइलाइट्स

  • खाटू श्याम मेला 8 से 10 मार्च तक चलेगा.
  • हरियाणा रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाईं.
  • एकतरफा किराया 140 रुपये तय किया गया है.

महेंद्रगढ़. राजस्थान के सीकर जिले के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है. इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. इसे लेकर महेंद्रगढ़ जिले के लोगों में भी काफी उत्साह है. हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के भी श्याम भक्त महेंद्रगढ़ से होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं. हरियाणा रोडवेज ने भी स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है.

लोगों की आस्था और अधिक संख्या को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल डिपो ने विशेष बसों का संचालन शुरू कर दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए नारनौल बस डिपो के रोडवेज के जीएम अनित कुमार ने कहा कि मेले में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि विशेष बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है. हर आधे घंटे बाद स्पेशल बसें चलेंगी, जो शाम साढ़े 7 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. ये बसें निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचेंगी. एकतरफा किराया 140 रुपये तय किया गया है.

गांव अनंतपुर की ऋतु ने बताया कि वह हर साल खाटू श्याम के मेले में जाती हैं. उनके यहां श्याम बाबा की मान्यता है और जात जडूला और जोड़ी की वहां धोक लगती है. बाबा श्याम पर उनका पूरा विश्वास है, इसलिए रोजाना हजारों लोग पैदल भी बाबा के यहां जा रहे हैं. वहीं सुरेंद्र ने बताया कि वह हर महीने की ग्यारस पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं. इसके अलावा मेला अवसर पर भी वे कई सालों से श्याम बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं. श्याम बाबा के दर्शन के लिए लोगों में काफी उत्साह है.

मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह

गौरतलब है कि हरियाणा सहित महेंद्रगढ़ जिले में खाटू श्याम के मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. दिन हो या रात, हरियाणा और दिल्ली के हजारों भक्त महेंद्रगढ़ से होकर गुजर रहे हैं. इस वजह से पूरा वातावरण श्याम मय हो गया है. खाटू में लगने वाले मेले के लिए हरियाणा रोडवेज ने भी नरनौल से स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं, जिससे बाबा श्याम के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है.

homeharyana

शुरू हो गया खाटू श्याम बाबा का मेला, सरकार ने चलाई स्पेशल बसें, कितना किराया?

[ad_2]

19 मार्च से YouTube लागू करने जा रहा है नए नियम, सावधान हो जाएं ऐसे क्रिएटर्स – India TV Hindi Today Tech News

19 मार्च से YouTube लागू करने जा रहा है नए नियम, सावधान हो जाएं ऐसे क्रिएटर्स – India TV Hindi Today Tech News

Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता के लिए शर्तों पर तैयार हुआ रूस, ट्रंप  – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता के लिए शर्तों पर तैयार हुआ रूस, ट्रंप – India TV Hindi Today World News