Khalistan Slogans: स्कूल-कॉलेज की दीवार पर मिले खालिस्तान समर्थित नारे, करनाल पुलिस में मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला


करनाल : हरियाणा के करनाल में दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान संबंध में कुछ नारे लिखे गए थे। हालांकि पुलिस ने लिखे खालिस्तानी नारे को मिटा दिया है। करनाल पुलिस अधिक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि नारे लिखे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई है। फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

दर्ज हुआ मामला
करनाल एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि सिविल लाइन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 120बी और यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि ऐसे मामला सामने आने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसिंया सतर्क हो गई हैं। फिलाहल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

भिंडरावाला की तस्वीर के साथ शहर में निकला गया था जुलूस
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शहर में एक जुलूस निकाला गया था, जिसमें भी भिंडरावाला की तस्वीर लेकर खालिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई थी। शहर में गुरुद्वारा से शुरू किया गया यह जुलूश जिला सचिवालय तक पहुंचा था। हालांकि पहले माना जा रहा था कि अपनी मांग को लेकर एक विशेष समाज द्वारा यह जुलूश निकाला जाएगा, लेकिन जब इसमें भिंडरावाला की फोटो लेकर खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का पता चला तो प्रशासन में खलबली मच गई।

जांच में जुटी पुलिस
थाना सिविल लाइन एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि ये श्लोगन किसके द्वारा लिखे गए हैं और इसके पीछे क्या मंशा रही है यह अभी जांच का विषय है।

.


What do you think?

युवाओं के समर्थन में उतरा एसकेएम, 24 जून को देशभर में प्रदर्शन का एलान

पंजाब बजट: शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस, 15 से 20 फीसदी वृद्धि