दर्ज हुआ मामला
करनाल एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि सिविल लाइन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 120बी और यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि ऐसे मामला सामने आने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसिंया सतर्क हो गई हैं। फिलाहल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
भिंडरावाला की तस्वीर के साथ शहर में निकला गया था जुलूस
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शहर में एक जुलूस निकाला गया था, जिसमें भी भिंडरावाला की तस्वीर लेकर खालिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई थी। शहर में गुरुद्वारा से शुरू किया गया यह जुलूश जिला सचिवालय तक पहुंचा था। हालांकि पहले माना जा रहा था कि अपनी मांग को लेकर एक विशेष समाज द्वारा यह जुलूश निकाला जाएगा, लेकिन जब इसमें भिंडरावाला की फोटो लेकर खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का पता चला तो प्रशासन में खलबली मच गई।
जांच में जुटी पुलिस
थाना सिविल लाइन एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि ये श्लोगन किसके द्वारा लिखे गए हैं और इसके पीछे क्या मंशा रही है यह अभी जांच का विषय है।
.