in

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ली 2 लाइफ लाइन! फिर भी हार गईं कल्याणी, ऑडियंस भी खा गई धोखा, बता पाएंगे जवाब? Latest Entertainment News

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ली 2 लाइफ लाइन! फिर भी हार गईं कल्याणी, ऑडियंस भी खा गई धोखा, बता पाएंगे जवाब? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kaun Banega Crorepati 17 Episode 4: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का चौथा एपिसोड काफी शानदार रहा. दो महिला कंटेस्टेंट ने अच्छा खेल दिखाया. पहली कंटेस्टेंट कल्याणी आसान दिखने वाले सवाल पर अटक गईं, तो उन्होंने …और पढ़ें

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ली 2 लाइफ लाइन! फिर भी हार गईं कल्याणीकेबीसी 17 के एपिसोड 4 में दो महिला कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठीं. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के चौथे एपिसोड में दो कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. पहली कंटेस्टेंट कल्याणी ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन 7.50 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल से न सिर्फ उन्हें दुविधा हुई, बल्कि ऑडियंस का अंदाजा भी गलत साबित हुआ. सवाल जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है, तब आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे.

केबीसी 17 की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट्स के साथ होती है. कल्याणी-सोनल के बीच ‘जल्दी 5’ के मुकाबले में कल्याणी विनर रहीं. वे हॉट सीट पर बैठने से पहले काफी रोमांचित दिखीं. उन्हें शुरुआती जीत के लिए कल्याण ज्वैलर की ओर से एक सोने का सिक्का मिला. वे असम से ताल्लुक रखती हैं.

मां-बाप को देना चाहती हैं 5 लाख रुपये
कल्याणी ने 5 लाख के सवाल पर पहली लाइफ लाइन इस्तेमाल की. सवाल था- लगातार 16 सालों तक भुवनेश्वरी कुमारी ने किस खेल में राष्ट्रीय महिला एकल खिताब जीता है? विकल्प हैं- बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वाश और टेनिस. कंटेस्टेंट ने विकल्प सी. स्क्वाश चुनकर 5 लाख रुपये जीते. उन्होंने बताया कि वे मां-बाप को भारत-भ्रमण के लिए 5 लाख रुपये देना चाहती हैं. उन्होंने आगे सुपर संदूक में 70 हजार जीते, जिससे एक लाइफ लाइन जिंदा कर ली.

कल्याणी 7.50 लाख के सवाल पर अटक गईं. सवाल है- तुर्कमेनिस्तान में ‘नर्क का द्वार’ उपनाम वाले एक गैस क्रेटर का स्थानीय नाम क्या है, जहां लगभग आधी सदी से लगातार आग जल रही है?
A. दोजख
B. जहन्नम
C. कुआं
D. दरवाजा

कंटेस्टेंट ने सवाल का सही जवाब देने के लिए पहले ’50-50′ लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. दो गलत जवाब हटने के बाद उन्हें ‘जहन्नम-दरवाजा’ विकल्प मिला. उन्होंने एक और लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. ज्यादातर ऑडियंस ने विकल्प ‘जहन्नम’ चुना. वे जनता के साथ जाती हैं और विकल्प बी को चुनती हैं, मगर यहां जनता गलत साबित होती है. ‘दरवाजा’ सही जवाब है. वे 5 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं. वे काफी निराश थीं. दूसरी कंटेस्टेंट अमृता ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वे 25 लाख रुपये के सवाल पर गेम क्विट करके 12.5 करोड़ रुपये लेकर खुशी-खुशी घर लौटीं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ली 2 लाइफ लाइन! फिर भी हार गईं कल्याणी

[ad_2]
KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ली 2 लाइफ लाइन! फिर भी हार गईं कल्याणी, ऑडियंस भी खा गई धोखा, बता पाएंगे जवाब?

At least 40 dead in Sudan’s worst cholera outbreak in years: Doctors Without Borders Today World News

At least 40 dead in Sudan’s worst cholera outbreak in years: Doctors Without Borders Today World News

Black Box Q1 net profit rises 28% to ₹47 crore, revenue falls  Business News & Hub

Black Box Q1 net profit rises 28% to ₹47 crore, revenue falls  Business News & Hub