in

KBC 17: 25 लाख जीतने से चूकी महिला आइस हॉकी टीम, 13वें सवाल पर छोड़ी हॉटसीट, आप दे पाएंगे जवाब? Latest Entertainment News

KBC 17: 25 लाख जीतने से चूकी महिला आइस हॉकी टीम, 13वें सवाल पर छोड़ी हॉटसीट, आप दे पाएंगे जवाब? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Amitabh bachchan Kaun Banega Crorepati 17: 29 अगस्त को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की हॉटसीट पर भारतीय महिला आइस हॉकी टीम के खिलाड़ी बैठे. उन्होंने एशिया कप में कांस्य पदक जीतकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीता था. अब …और पढ़ें

KBC 17: 25 लाख जीतने से चूकी महिला आइस हॉकी टीम, 13वें सवाल पर छोड़ी हॉटसीटमहिला आइस हॉकी टीम ने क्विज शो में शानदार खेल दिखाया. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 29 अगस्त का एपिसोड बेहद खास था. हॉटसीट पर भारत की महिला आइस हॉकी टीम के खिलाड़ी बैठे थे. यह खेल ब्रिटिश राज के समय से भारत में खेला जा रहा है, लेकिन इसे क्रिकेट-हॉकी की तरह लोकप्रियता और सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन भारत की महिला आइस हॉकी टीम ने एशिया कप में कांस्य पदक जीतकर बता दिया कि अगर उन्हें सरकार और लोगों से बेहतर सपोर्ट मिले, तो वह गोल्ड भी जीत सकती हैं. उन्होंने केबीसी 17 में शानदार खेल दिखाकर अमिताभ बच्चन सहित तमाम भरतीयों का दिल जीता.

महिला आइस हॉकी टीम ने अमिताभ बच्चन के पूछे सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. खेल 6वें सवाल से शुरू हुआ. उन्होंने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया और 12.50 रुपये जीतकर लौटी. उन्होंने 3 लाख के सवाल पर पहली लाइफ लाइन ‘ऑडियंस पोल’ का इस्तेमाल किया. महिला आइस हॉकी टीम ने 10वें सवाल पर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया, जब उनसे पूछा गया- दुबई के प्रतिष्ठित होटल बुर्ज अल अरब के आकार के पीछे क्या प्रेरणा थी?
विकल्प हैं-
A. ताड़ का पत्ता
B. बाज के पंख
C. नाव की पाल
D. बालू के टीले
5 लाख रुपये के 10वें सवाल पर कंटेस्टेंट्स ने बिना किसी लाइफ लाइन के विकल्प ‘सी. नाव की पाल’ को चुना, जो सही है. वे 11वें सवाल पर अटके, तो ऑडियंस पोल की मदद से सही जवाब दिया. वे जब 12 वें प्रश्न पर फंसे, तो 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपये जीतने में सफल रहे. सवाल है- मई 2025 में महिला कैडेट का पहला बैच इसमें से किस सैन्य संस्थान से ग्रेजुएट हुआ? विकल्प हैं-
A. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे
B. राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, दिल्ली
C. भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून
D. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई
12वें सवाल का सही जवाब है- विकल्प ए. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे. महिला आइस हॉकी टीम ने 25 लाख रुपये के 13वें सवाल पर हॉटसीट छोड़ दी. सवाल है- ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला और ऐक्जिओम-4 दल को लाने वाला अंतरिक्ष यान, जुलाई 2025 में किस अमेरिकी शहर के तट पर उतरा था? विकल्प हैं-
A. बॉल्टिमोर
B. सैन डिएगो
C. ह्यूस्टन
D. कैप कनैवरल
13वें सवाल पर कंटेस्टेंट्स ने गेम क्विट किया. इसका सही जवाब है- विकल्प बी. सैन डिएगो. महिला आइस हॉकी टीम ने क्विज शो से जीती राशि को आइस हॉकी एसोसिएशन को दान किया.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

KBC 17: 25 लाख जीतने से चूकी महिला आइस हॉकी टीम, 13वें सवाल पर छोड़ी हॉटसीट

[ad_2]
KBC 17: 25 लाख जीतने से चूकी महिला आइस हॉकी टीम, 13वें सवाल पर छोड़ी हॉटसीट, आप दे पाएंगे जवाब?

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए बोली लगाई:  गुजरात के खेल मंत्री ने लंदन में दावेदारी पेश की, बोले- हमारा विजन वसुधैव कुटुंबकम Today Sports News

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए बोली लगाई: गुजरात के खेल मंत्री ने लंदन में दावेदारी पेश की, बोले- हमारा विजन वसुधैव कुटुंबकम Today Sports News

India signs pact with Japan for low carbon technologies  Today World News

India signs pact with Japan for low carbon technologies Today World News