in

KBC 17: 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी निफाडकर, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट, आप दे पाएंगे सही जवाब? Latest Entertainment News

KBC 17: 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी निफाडकर, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट, आप दे पाएंगे सही जवाब? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ शो में पुणे, महाराष्ट्र की पल्लवी निफाडकर ने कंटेस्टेंट बनकर गेम खेला और 7.50 लाख रुपये जीत लिए. लेकिन वह 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जो 12.50 लाख रुपये का था.

12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट‘केबीसी 17’ में 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं पल्लवी निफाडकर.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है. इस क्विज गेम शो में लोग हिस्सा लेते हैं और अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर लाखों रुपये जीतते हैं. सोमवार के एपिसोड में पुणे की रहने वालीं पल्लवी निफाडकर हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब देकर 7 लाख 50 हजार रुपये जीते.

कौन बनेगा करोड़पति 17 के पिछले एपिसोड में पल्लवी 50 हजार रुपये जीत चुकी होती हैं. सोमवार का एपिसोड 7वें सवाल से शुरू हुआ, जिसका वह सही जवाब देती हैं. इसके बाद वह 8वें सवाल का भी जवाब देती हैं. 9वें सवाल पर पल्लवी ने 50-50 लाइफलाइन लेती हैं और 3 लाख रुपये की राशि जीत जाती हैं. 5 लाख रुपये के 10वें सवाल पर पल्लवी ने संकेत सूचक लाइफलाइन का सहारा लेती है. इस लाइफलाइन में कंटेस्टेंट को जवाब को लेकर एक हिंट दिया जाता है. हिंट मिलते ही पल्लवी जो जवाब चुनती हैं, वो सही होता है.

लाइफलाइन लेकर दिया 11वें सवाल का जवाब

इसके बाद पल्लवी ‘सुपर संदूक’ गेम खेलकर 70 हजार रुपये जीत जाती हैं, लेकिन वह इसके बदले लाइफलाइन ऑडियंस पोल जीवित करवाती हैं. 11वें सवाल पर पल्लवी उलझ जाती हैं, जो 7.50 लाख रुपये का होता है. फिर वह ऑडियंस पोल लाइफलाइन लेती हैं. ऑडियंस के जवाब पर भरोसा करते हुए पल्लवी गेम खेलती हैं और जीत जाती हैं.

12वें सवाल पर उलझीं पल्लवी निफाडकर

पल्लवी के सामने बिग बी 12वां सवाल पढ़ते हैं, जो 12.50 लाख रुपये का होता है. पल्लवी के पास कोई लाइफलाइन नहीं होती है, तो वह क्विट करने का फैसला करती हैं. सवाल- भारत की दूसरी परमाणू ऊर्जा चलित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी का नाम क्या है? ऑप्शन- ए. आईएनएस अरिघात, बी. आईएनएस अरिहंत, सी. आईएनएस अरिदमन, डी. आईएनएस अरिनाश. सही जवाब- ए. आईएनएस अरिघात.

जीती हुई रकम से लोन चुकाएंगी पल्लवी

‘कौन बनेगा करोड़ति 17’ शो के दौरान अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि वह इस जीती हुई रकम का क्या करेंगी. इसके जवाब में पल्लवी कहती हैं, ‘हर बार मैं जब भी हॉस्पिटल में एडमिट होती थी तो उसके मेडिकल क्लेम नहीं मिलता था. लेकिन पैसे बहुत खर्च हुए. पति ने कई बार लोन लिया, जो लगभग 50 लाख रुपये है. हम सेविंग्स नहीं कर पाते हैं क्योंकि बच्चों के भी खर्चे हैं, तो हम इस राशि से लोन चुकाएंगे.’

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट

[ad_2]
KBC 17: 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी निफाडकर, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट, आप दे पाएंगे सही जवाब?

इरफान पठान की खुली चुनौती, शाहिद अफरीदी को धमकी देकर कहा- वो मेरे सामने… Today Sports News

इरफान पठान की खुली चुनौती, शाहिद अफरीदी को धमकी देकर कहा- वो मेरे सामने… Today Sports News

PhonePe cuts losses to ₹1,727.4 crore as revenue climbs 40% Business News & Hub

PhonePe cuts losses to ₹1,727.4 crore as revenue climbs 40% Business News & Hub