in

KBC 17: न बची थीं लाइफ लाइन, न जानती थीं जवाब, 1 सपने के लिए कंटेस्टेंट ने लिया रिस्क, जीते इतने लाख! Latest Entertainment News

KBC 17: न बची थीं लाइफ लाइन, न जानती थीं जवाब, 1 सपने के लिए कंटेस्टेंट ने लिया रिस्क, जीते इतने लाख! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kaun Banega Crorepati 17: 4 सितंबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की हॉटसीट पर बबीता भाटी बैठीं. उन्होंने शानदार खेल दिखाकर अमिताभ बच्चन को इंप्रेस किया. उन्होंने एक सवाल पर बड़ा जोखिम उठाया, ताकि वे अपना एक सपना प…और पढ़ें

KBC 17: न बची थीं लाइफ लाइन, न जानती थीं जवाब, 1 सपने के लिए लिया बड़ा रिस्ककेबीसी 17 के 4 सितंबर के एपिसोड की पहली कंटेस्टेंट बबीता भाटी हॉटसीट पर बैठीं. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 4 सितंबर के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट बबीता भाटी के साथ हुई है, जो मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. वे पेशे से एक हेड कॉन्सटेबल हैं. उन्होंने शुरुआत में अमिताभ बच्चन के हर एक सवाल का जवाब दिया, लेकिन महाभारत से जुड़े सवाल पर वह अटकीं, तो पहली लाइफ लाइफ 50-50 इस्तेमाल की. उन्होंने 5 लाख के 10वें सवाल के लिए अपनी दूसरी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया और सफलतापूर्वक दूसरा पड़ाव पूरा किया. वे सुपर संदूक में 6 सवालों का सही जवाब देने में कामयाब रहीं और इससे अपनी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल जिंदा कर ली.

अमिताभ बच्चन ने बबीता भाटी से महाभारत से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल पूछा. सवाल है- महाभारत के अनुसार, शांतनु के पुत्र चित्रांगद के बाद कौन सिंहासन पर बैठे थे? विकल्प हैं-
A. भीष्म
B. विचित्रवीर्य
C. धृतराष्ट्र
D. पांडु

बबीता ने पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल करके विकल्प बी. विचित्रवीर्य को चुना, जो सही साबित हुआ. कंटेस्टेंट ने 5 लाख रुपये के लिए 10वें सवाल पर ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- 2025 में, कौन सी सब लेफ्टिनेंट, भारतीय नौसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं? विकल्प हैं-
A. प्रेरणा देवस्थली
B. ऐश्वर्या वोड्डापति
C. शुभांगी स्वरूप
D. आस्था पूनिया

सवाल का सही जवाब है- विकल्प डी. आस्था पुनिया. बबीता ने 11वें सवाल पर दो लाइफ लाइन ली, लेकिन 12.50 लाख रुपये के सवाल पर तुक्का लगाया जो सही साबित हुआ और अमिताभ बच्चन के साथ फोटो खिंचाने का मौका पाकर रोमांचित हुईं. कंटेस्टेंट ने 25 लाख के 13वें सवाल पर गेम क्विट किया. सवाल है- मोरक्को के किस शहर में आपको इब्न बतूता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलेगा, जिसका नाम एक प्रसिद्ध खोजी के नाम पर है, जो भारत आए थे? विकल्प हैं-
A. रबात
B. कैसल्बांका
C. टैंजियर
D. मर्राकेश
13वें सवाल का सही जवाब है- टैंजियर

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

KBC 17: न बची थीं लाइफ लाइन, न जानती थीं जवाब, 1 सपने के लिए लिया बड़ा रिस्क

[ad_2]
KBC 17: न बची थीं लाइफ लाइन, न जानती थीं जवाब, 1 सपने के लिए कंटेस्टेंट ने लिया रिस्क, जीते इतने लाख!

विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यस्तिका भाटिया:  घुटने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी; उमा छेत्री ने रिप्लेस किया Today Sports News

विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यस्तिका भाटिया: घुटने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी; उमा छेत्री ने रिप्लेस किया Today Sports News

‘गोविदा की पीठ पर छुरा घोंपा…’ साजिश का शिकार बने ‘हीरो नंबर 1’, पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड की खोली पोल Latest Entertainment News

‘गोविदा की पीठ पर छुरा घोंपा…’ साजिश का शिकार बने ‘हीरो नंबर 1’, पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड की खोली पोल Latest Entertainment News