[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. अब 17वें सीजन में भी शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं, जिनकी कहानी सुनकर दिल दहल जाए, सामने आए प्रोमो में भी कंटेस्टेंट की कहानी आपकी आंख…और पढ़ें

मेकर्स ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का भावुक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें बिग बी कंटेस्टेंट को देखकर उनके संघर्ष के बारे में बात करते हैं. कंटेस्टेंट की मां ने बताया कि वे वह दस बाई दस के कमरे में चार लोग रहते है. सोने में भी बहुत दिक्कर होती है. अमिताभ बच्चन भी उनकी बातें सुनकर भावुक हो जाते हैं.
मां-बाप पानी के लिए लगाते हैं कतार
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से पूछते है कि आपके घर की व्यवस्था के बारे में आप बता रहे थे कि ठीक नहीं थी. इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहते हैं जी सर, वो बेसिक्ली हम लोग का हम लोग रेंटेड रूम में जो किराये का रूम है उसके अंदर रहते थे, चौल टाइप था सर जो 10 ब्य 10 का कमरा था. पानी भरने के लिए हमें मतलब लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, पानी का जो टाइम होता है वो सुबह 5 टु 6 के बीच में आता है, अगर तुम उस घंटे में पानी नहीं तो पूरा दिन तुम्हारा पानी के बिना गुजरता है तो स्पेशल मम्मी और पापा जो है सुबह उठ करके पानी के कतार में खड़े होते थे.
View this post on Instagram
[ad_2]
KBC 17: ना बिजली थी, ना पीने के लिए पानी, टपकती छत में करता रहा गुजारा, अमिताभ संग कंटेस्टेंट ने बयां किया दर्द