[ad_1]
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में नरेशी मीणा पहली कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं. कंटेस्टेंट नरेशी मीणा की दर्दनाक कहानी ने स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया था. खुद बिग भी की आंखें भी नम हो गई थीं. लेकिन अफसोस कि नरेशी इस सीजन की पहली करोड़पति बनते-बनते रह गईं. वह एक करोड़ के सवाल पर आकर अटक गईं.
शो में एंट्री करते ही नरेशी ने बताया था कि उनको ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी है, उसका इलाज हुआ, लेकिन वह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लेकिन इसके बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ. नरेशी के हौसला देख सभी हैरान थे. इतना ही नहीं वह इस जीत की राशि से अपना इलाज करना चाहती हैं. खुद बिग बी ने उनसे इलाज में मदद का वादा किया है.
‘बॉलीवुड में अब बहुत कुछ बदल गया है’, हेमा समिति की रिपोर्ट पर अभिषेक बनर्जी ने किया रिएक्ट
1 करोड़ के सवाल से पहले नरेशी ने कही दिल की बात
आज यानी 22 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत ही 1 करोड़ के सवाल से हुई थी. अमिताभ ने शो में भूमिका बांधते हुए कहा कि आज शो की जितनी एक्साइटमेंट है, उतनी ही चिंता भी है कि आखिर आगे क्या होगा? बीते दिन वह 50 लाख के सवाल का सही जवाब देकर वह 1 करोड़ के सवाल की दावेदार बन गई थीं. 1 करोड़ के सवाल से पहले उन्होंने कहा कि जो इस शो में आने से पहले मेरा मकसद था, वो तो आपने एक हद तक पूरा ही कर दिया है. मुझे ये हौसला देकर.
1 करोड़ के सवाल का नहीं दे पाईं जवाब
अमिताभ बच्चन ने नरेशी से 1 करोड़ के लिए जो सवाल पूछा वो था कि लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का एक सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं? इसके ऑप्शन थे. ए- लॉटी डॉड, बी- ल्गैडिस साउथवेल, सी- मे सेटन और डी – किट्टी गॉडफ्री. इनमें नरेशी ऑप्शन बी और डी में से कंन्फ्यूज थीं और उन्होंने शो क्विट कर दिया. उनसे पूछा गया तो उन्होंने ए- लॉटी डॉड चुना जो कि गलत जवाब था. इसका सही जवाब है, बी- ल्गैडिस साउथवेल. इसके बाद नरेशी ने 50 लाख लेकर शो को अलविदा कह दिया.
बता दें इस सवाल के जवाब से पहले उनके पिता ने भी कहा हम गांव के लोग हैं. यहां तक आने के बारे में हमने कभी नहीं सोचा था. मैंने तो कभी सोचा ही नहीं था कि मैं कभी हवाई जहाज को छू भी सकता हूं, जिसमें अब बैठकर आया हूं. नरेशी तो इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट नहीं बन पाईं. लेकिन क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं.
[ad_2]
KBC 16: नरेशी मीणा नहीं बन पाईं केबीसी की पहली करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटकीं, क्या आप जानते हैं जवाब?