in

KBC 16: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा जया बच्चन पर सवाल, कह बैठे बिग बी- ‘बड़ा कष्ट होता है’ Latest Entertainment News

KBC 16: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा जया बच्चन पर सवाल, कह बैठे बिग बी- ‘बड़ा कष्ट होता है’ Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. सिनेमा के नामी परिवारों की बात होता है तो बच्चन परिवार का नाम सबसे पहले आता है. फिल्मों के साथ अक्सर उनके घर के सदस्यों को चर्चाएं होती रहती हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं. अपने सवालों से लोगों को लखपति-करोड़पति बनाने वाले अमिताभ अक्सर मंच पर कंटेस्टेंट से बातचीत करते नजर आते हैं. कई बार ये बातें आंखों में आंसू ला देने वाली होती हैं और कई बार ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर कर देने वाली. हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि बिग बी भी सोच में पड़ गए.

दरअसल, हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने अमिताभ बच्चन से उनकी पत्नी जया बच्चन को लेकर सवाल किया. उन्होंने बिग बी से पूछा कि क्या जया बच्चन ने भी उनके साथ समय नहीं बिताने की शिकायत की है? ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगातार केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं.

बिग बी ने क्यों कहा- हमको बड़ा कष्ट होता है
इस सवाल को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन हंसी को रोक नहीं सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘ओहो क्या बताए? ये जो पारिवारिक सवाल पूछते हैं न लोग यहां आकर, उसमें हमको बड़ा कष्ट होता है.’

जब 3-3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे साथ
इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने उस समय को याद किया जब वह एक ही समय में 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. इसके चलते बिग बी को अपने परिवार के साथ बिताने के लिए समय नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने कहा, कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म इंडस्ट्री में. इधर काम करना शुरू कर दिया. हमारा काम जो था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक, एक फिल्म एक शिफ्ट. 2 बजे दोपहर से लेकर 10 बजे तक रात को दूसरी अलग फिल्म, दूसरी शिफ्ट.

जब बाबू जी ने कहा था- बेटा तुम काम बहुत करते हो
‘कल्कि 2898 एडी’ एक्टर ने खुलासा किया कि वह एक तीसरी फिल्म के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग करते थे. अमिताभ ने याद किया कि यह सब देखकर उनके पिता (दिवंगत हरिवंश राय बच्चन) ने एक बार उनसे कहा था, ‘बेटा तुम काम बहुत करते हो. हम बोले-बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है.’

सपोर्टिंग रहीं जया बच्चन
अमिताभ बच्चन ने तब खुलासा किया कि भले ही वह उस समय घर पर समय नहीं बिता पाते थे लेकिन उनकी पत्नी जया बहुत सपोर्टिंग रहीं और उन्होंने कुछ नहीं कहा. अमिताभ बच्चन 2000 में KBC की शुरुआत से ही इसके होस्ट रहे हैं, सिर्फ तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने शो को होस्ट किया था.

Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Kaun banega crorepati

[ad_2]
KBC 16: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा जया बच्चन पर सवाल, कह बैठे बिग बी- ‘बड़ा कष्ट होता है’

Hisar: भव्य के साथ नहीं पहुंचा भाजपा का कोई दिग्गज, दो साल में खुद की संपत्ति घटी; आईएएस पत्नी की दोगुनी  Latest Haryana News

Hisar: भव्य के साथ नहीं पहुंचा भाजपा का कोई दिग्गज, दो साल में खुद की संपत्ति घटी; आईएएस पत्नी की दोगुनी Latest Haryana News

Haryana: स्कॉर्पियो पलटने से छुट्टी पर आए करनाल के फौजी की मौत, 7 दोस्त घायल, जींद में हुआ हादसा  haryanacircle.com

Haryana: स्कॉर्पियो पलटने से छुट्टी पर आए करनाल के फौजी की मौत, 7 दोस्त घायल, जींद में हुआ हादसा haryanacircle.com