in

KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा! Latest Entertainment News

KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा! Latest Entertainment News

[ad_1]

KBC17 Quiz, Kaun Banega Karorpati: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में GK के सवालों ने सभी का ध्यान खींचा. बिहार के मिथिलेश से लेकर दीपक तक, हर कंटेस्टेंट ने अपनी किस्मत आजमाई. कोई 25 लाख जीतकर खुश हुआ तो कोई 50 लाख का सवाल छोड़कर निकल गया.आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो जो चर्चा में रहे…

क्‍या था 25 लाख का सवाल?

बिहार के मिथिलेश KBC के हॉटसीट पर पहुंचे थे. लगातार 14 सवालों के सही जवाब देने के बाद उनसे अमिताभ ने एक 25 लाख का सवाल पूछा. वह सवाल था-कौन सा देश अपने नागरिकों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट का कानूनी अधिकार सबसे पहले देने वाला था? इसके ऑप्शंस थे-
A)फिनलैंड
B)कनाडा
C)न्यूजीलैंड
D)जर्मनी.
इस सवाल ने मिथिलेश को परेशान कर दिया.इसके सही जवाब के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन का उपयोग करना पडा और इस तरह उन्‍होंने A) फिनलैंड सही जवाब देकर 25 लाख रुपये अपने नाम कर लिए.

50 लाख का सवाल

25 लाख की जीत के बाद मिथिलेश के सामने आया 50 लाख का सवाल.यह सवाल था-
वह शहर कौन सा है जो दिल्ली के रेड फोर्ट के आर्किटेक्ट के नाम में शामिल है? इसके ऑप्शन थे-
A.इस्तानबुल
B. हैरात
C. लाहौर
D. मशहद
इसका सही जवाब है-C.लाहौर.50-50 लाइफलाइन के बाद भी म‍िथिलेश ने रिस्‍क नहीं लिया और और गेम छोड़ दिया. यह सवाल काफी रोचक है.असल में दिल्ली के लाल किला (Red Fort)का निर्माण उस्ताद अहमद लाहौरी (Ustad Ahmad Lahori)ने किया था. उनके नाम में लाहौर (Lahori)शामिल है यानी यह वही शहर है जो आज पाकिस्तान में है.

महाभारत पर था 12.50 लाख का सवाल

इसी तरह उनसे पहले केबीसी में साकेत नंदकुमार पहुंचे थे,लेकिन वह 25 लाख के सवाल पर अटक गए. सवाल था-
कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत में धृतराष्ट्र ने क्रोध और दुख में किसकी धातु की मूर्ति तोड़ दी थी?ऑप्शंस थे-
A)अर्जुन
B)भीम
C)युधिष्ठिर
D)दुर्योधन.
सही जवाब है- B)भीम लेकिन साकेत कंफर्म नहीं थे इसलिए उन्‍होंने 12.50 लाख रुपये लेकर गेम छोड दिया.

दो भाइयों पर सवाल

इसी तरह केबीसी में संकेत रीवांकर से अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा. सवाल था-1336 में इनमें से किस साम्राज्य की स्थापना का श्रेय दो भाइयों को दिया जाता है? विकल्प हैं-
A. विजयनगर
B. चोल
C. मामलुक
D. सातवाहन
सही जवाब है-विजयनगर.संकेत रीवांकर ने इसका गलत जवाब दिया, जिसकी वजह से वह 25 हजार रुपये लेकर घर लौटे.

12.5 लाख का सवाल

इसी तरह केबीसी में पहुंचे दीपक से एक 12.50 लाख का सवाल पूछा गया. सवाल था-
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार,सुन्द और उपसुन्द दोनों भाइयों को किस अप्सरा से प्यार हुआ और उन्होंने एक-दूसरे को मार डाला?ऑप्शंस थे-
A)रंभा
B)मनोरमा
C)मेनका
D)तिलोत्तमा.
इस सवाल ने दीपक के साथ साथ ऑडियंस को भी परेशान कर दिया.आखिरकार उन्‍होंने इसके लिए लाइफलाइन ऑडियंस पोल यूज किया और सही जवाब D)तिलोत्तमा को चुना.

25 लाख का सवाल

दीपक से केबीसी में एक 25 लाख का सवाल पूछा गया जिसका वह जवाब नहीं दे पाए. सवाल था- भारत में मतदाताओं के लिए फोटो पहचान पत्र की पहली पायलट परियोजना 1960 में किस शहर में शुरू हुई थी? ऑप्शंस थे-
A)चेन्नई
B)मुंबई
C)कोलकाता
D)दिल्ली
इसका सही जवाब C)कोलकाता है.

[ad_2]
KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा!

पंजाब BJP के कार्यकारी प्रधान के भाई का देहांत:  कल पठानकोट में होगा संस्कार; पावर ग्रिड में AGM रिटायर्ड थे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब BJP के कार्यकारी प्रधान के भाई का देहांत: कल पठानकोट में होगा संस्कार; पावर ग्रिड में AGM रिटायर्ड थे – Punjab News Chandigarh News Updates

Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट Chandigarh News Updates

Haryana: डेरा सच्चा सौदा में नाबालिग लड़की की अवैध हिरासत का आरोप, पिता पहुंचा हाईकोर्ट Chandigarh News Updates