in

KBC: अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया, समय रैना ने सरेआम मांग डाला प्रॉपर्टी में हिस्सा, मुंह ताकते रह गए BIG B Latest Entertainment News

KBC: अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया, समय रैना ने सरेआम मांग डाला प्रॉपर्टी में हिस्सा, मुंह ताकते रह गए BIG B Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kaun Banega Crorepati 16: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना, तनमय भट्ट और भुवन बाम के साथ कौन बनेगा करोड़पति में नजर आने वाले हैं. समय के मजाकिया अंदाज अमिताभ बच्चन के इस सीजन को यादगार बनाने वाले हैं.

समय रैना यूट्यूब पर रोस्ट शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

हाइलाइट्स

  • कौन बनेगा करोड़पति में समय रैना.
  • अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर कसा तंज.
  • क्यों मांगी प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा?

नई दिल्ली. कौन बनेगा करोड़पति इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे नामी क्विज शो में से एक है. शो में कई लोग आए, जिन्होंने अपने ज्ञान से झटके में लखपति और करोड़पति बने और अपने सपनों को पूरा किया. शुक्रवार को आने वाला शो यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया सेंसेशन और कंटेंट क्रिएटर्स के नाम होने वाला है. शो में समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और काम्या जानी मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. शो के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कॉमेडियन समय रैना अपने मजाकिया अंदाज में अमिताभ बच्चन की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.

समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और काम्या जानी ये सोशल मीडिया का जाना माना नाम हैं. जल्द ये चौकड़ी केबीसी में नजर आने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं. समय रैना जब हॉट सीट पर बैठे थे, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर बात की. यहीं नहीं इस बातचीत में एक्टर कुछ ऐसा कह गए कि समय ने तुरंत अमिताभ बच्चन से तुरंत प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग डाला.

‘सूर्यवंशम’ पर ले डाली चुटकी
इस खास एपिसोड की मेजबानी खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन करने वाले हैं. शो के मजेदार पल तेजी से वायरल हो हो रहे हैं. समय रैना, जो अपने रोस्ट शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के लिए मशहूर हैं, उन्होंने शो में बिग बी की आइकॉनिक फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर चुटकी ली. समय ने बातों-बातों में उन्होंने कहा, मैंने जो अपनी पहली देखी थी वो थी ‘सूर्यवंशम’. दूसरी थी ‘सूर्यवंशम’ और तीसरी भी थी ‘सूर्यवंशम’. क्योंकि सेट मैक्स पर वो ही बार-बार आती रहती है. कॉमेडियन ने आगे कहा, जब आपको कल पता चल गया था कि खीर में जहर है तो आपने आज फिर खीर क्यों खाई? ये सुनकर खुद बिग बी भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.

क्यों समय ने बिग बी से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा?
ये मजाक यहीं खत्म नहीं हुआ. समय, जो हॉट सीट पर तन्मय भट्ट के साथ बैठे थे, जबकि भुवन और काम्या ऑडियंस में थे. उन्होंने अमिताभ से उन्होंने जहर वाली खीर को दूसरी बार क्यों चखा. इस पर अमिताभ ने हंसते हुए जवाब दिया. जब अमिताभ ने ‘शहंशाह’ से अपना फेवरेट डायलॉग, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह’ कहा, तो समय ने तुरंत मजाक में कहा, ‘आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा भी दे दीजिए?’ ये सुन अमिताभ फिर जोर से हंस पड़े.



[ad_2]
KBC: अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया, समय रैना ने सरेआम मांग डाला प्रॉपर्टी में हिस्सा, मुंह ताकते रह गए BIG B

इस पीले रंग का फल खाने से यूरिक एसिड हो जाता है फ्लश आउट, जानें कब और कैसे खाएं Health Updates

इस पीले रंग का फल खाने से यूरिक एसिड हो जाता है फ्लश आउट, जानें कब और कैसे खाएं Health Updates

महाकुंभ हादसे पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ हादसे पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें – India TV Hindi Politics & News