[ad_1]
Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 17 कई मायनों में पिछले सीजन से अलग है. शो के पहले कंटेस्टेंट मानवप्रीत सिंह ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन वे 50 लाख के सवाल पर अटक गए. वे 25 लाख रुपये जीतकर …और पढ़ें
‘केबीसी 13’ के पहले कंटेस्टेंट ने 25 लाख रुपये जीते. (फोटो साभार: SET/Videograb)कौन बनेगा करोड़पति ज्ञान का वह महामंथन, जिसे मथने के बाद कंटेस्टेंट अमृत 7 करोड़ तक पहुंच सकते हैं. खिलाडियों को कई पड़ावों से गुजरना होगा. नए सीजन में पहला सवाल ही 5000 रुपये का है. इसमें नई लाइफ लाइन जोड़ी गई है, जिसका नाम है- संकेत सूचक. इसमें कंप्यूटर जी सिर्फ सवाल ही नहीं पूछेंगे, इस लाइफ लाइन के जरिये जवाब का संकेत भी देंगे. शो की शुरुआत फास्टर फिंगर राउंड के साथ होती है, जिसके बाद ‘जल्दी 5’ में दो कंटेस्टेंट पहुंचते हैं. मानवप्रीत सिंह ने सभी 5 सवालों के सही जवाब दिए और हॉटसीट में विराजमान हो जाते हैं. वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं, बैंकिंग के क्षेत्र में काम करते हैं. वे शानदार खेल दिखाते हुए 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे, लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल में अटक जाते हैं. वे शो क्विट करके 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटते हैं.
A. गैब्रिएला मिस्ट्रल
B. विक्टोरिया ओकैम्पो
C. मारिया लुइसा बोम्बाल
D. टेरेसा डे ला पारा
रबींद्रनाथ ठाकुर को उनके कविता संग्रह ‘गीतांजलि’ के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनका काव्य संग्रह ‘पूरबी’ भी काफी सराहनीय है, जिसे उन्होंने विक्टोरिया ओकैम्पो को समर्पित किया था जो दक्षिण अमेरिका की मशहूर लेखिका थीं. 50 लाख के सवाल का सही जवाब ऑप्शन बी है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Kaun Banega Crorepati 17: 50 लाख के सवाल पर अटके मानवप्रीत सिंह, साहित्य के जानकार ही दे पाएंगे इसका जवाब

