{“_id”:”69470a6cb244ce189601955f”,”slug”:”accused-held-with-512-narcotic-tramadol-karnal-news-c-338-1-kn11013-126438-2025-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: 512 नशीले ट्रामाडोल के साथ आरोपी पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:13 AM IST
करनाल। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस की सीआईए टू टीम ने तरावड़ी से भाटिया काॅलोनी निवासी आरोपी सुधीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 512 नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तरावड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआईए टू इंचार्ज प्रवीन ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक देवी दयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुधीर को लखपत कॉलोनी तरावड़ी से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 296 ग्राम (512 कैप्सूल) नशीले ट्रामाडोल बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह इन कैप्सूल को उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाया था। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: 512 नशीले ट्रामाडोल के साथ आरोपी पकड़ा