Karnal News: हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी…


श्री श्याम सेवकों की ओर से आयोजित हुआ श्री खाटू श्याम संकीर्तन

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। बोल खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जयघोष से श्री सेवा समिति आश्रम गूंज उठा। मौका था श्री श्याम सेवकों की ओर से आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन का। संकीर्तन में श्री श्याम बाबा का गुणगान करते हुए कोलकाता से आए निर्मल झुनझुनवाला ने हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी भजन गाया।

कोलकाता से आए नितेश शर्मा ने मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा भजन गाया। बठिंडा से आए कमल नायक ने राधा नाम की लगाई फुलवारी के पत्ता पत्ता श्याम बोलदा भजन गाकर बाबा का गुणगान किया। हेमंत ललित ने आयो सांवरियां सरकार घोड़े पे चढ़के भजन गाकर बाबा का गुणगान किया। श्याम सरकार कुरुक्षेत्र के गौरव ने कोलकाता से लाए 51 फूलों की मालाओं से श्री श्याम बाबा का शृंगार किया।

पंडित विनोद शास्त्री ने रविवार शाम श्रद्धालु अशोक गुप्ता, अनिल, अमन, अरुण, रोबिन, धमेंद्र, अनिल गुप्ता,रामा मदान, नितिन, अंकित, सचिन, वरूण, सचिन गुप्ता, मुनीष मित्तल, राजू, प्रदीप और हितेष से विशेष पूजा करवा जोत प्रचंड करवा कीर्तन का शुभारंभ करवाया। कीर्तन में देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। कीर्तन के दौरान आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

.


What do you think?

Kaithal News: पुराने बस स्टैंड के पास अतिक्रमण से लग रहा जाम

Karnal News: आठ वर्षों में रोपे 29.50 लाख पौधे, 17 लाख नष्ट