in

Karnal News: हादसे में होमगार्ड समेत दो की मौत, तीसरा गंभीर Latest Karnal News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल/जलमाना। असंध-जींद रोड पर शुक्रवार की देररात एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी बाइक बेकाबू होकर आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ी। इस हादसे में होमगार्ड समेत दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हाे गया।

गंभीर युवक को मौके पर पहुंचे उसके कुछ जानकार उपचार कराने के लिए अपने साथ लेकर चले गए। मृतकों में एक जींद जिले के पिलूखेड़ा थाने में तैनात होमगार्ड है।

उधर शवों को मौके से उठाकर एंबुलेंस में रखते समय फिर एक हादसा हो गया। जैसे ही शवों को एंबुलेंस में रखा जा रहा था तभी वहां से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्राले ने एंबुलेंस को ही टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर एक पुलिस कर्मी श्री भगवान भी जख्मी हो गया।

शुक्रवार देर रात को असंध से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक जींद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह अरडाना गांव से निकलकर संधू पोल्ट्री फार्म के सामने पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन से बाइक को पीछे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सामने जा रही पराली भरी ट्राली से टकरा गए। तीनों युवक मौके पर गिर गए। असंध थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर एक स्कार्पियों भी पहुंची, जिससे सवार लोगों ने इनमें से एक व्यक्ति को पहचाना, जो अलेवा गांव का बताया था और उसे अपनी स्कार्पियों में डालकर उपचार कराने की बात कहकर ले गए। हालांकि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इन्हें पुलिस असंध के नागरिक चिकित्सालय ले कर आई। मृतकों में एक ही पहचान जींद जिले के रटौली गांव निवासी होमगार्ड रामसरन (34) के रूप में हुई। जो जींद जिले के पिलूखेड़ी थाने में तैनात बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि वह थाने से सम्मन देने के लिए निकला था। जो दो साथी उसके साथ थे, वह उसके दोस्त बताए जा रहे हैं लेकिन परिजन उन दोस्तों को नहीं पहचान पाए हैं। वह पिलूखेड़ा से असंध कैसे आया, इसकी जानकारी भी पुलिस या परिजनों को मौके पर नहीं हो सकी है। दोनों शवों को असंध नागरिक अस्पताल की मोर्चरी पर रखा गया है।

[ad_2]
Karnal News: हादसे में होमगार्ड समेत दो की मौत, तीसरा गंभीर

Karnal News: कुंजपुरा गांव में जगह-जगह गंदगी देख भड़के एसडीएम Latest Karnal News

Karnal News: सीआईए-वन ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को दबोचा Latest Karnal News