Karnal News: हादसे में एक घंटे तक कार में फंसा रहा व्यक्ति, तोड़ा दम Latest Haryana News

[ad_1]


 हादसे में एक घंटे तक कार में फंसा रहा व्यक्ति, तोड़ा दम

Trending Videos



जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समीप अलसुबह ट्रक के पीछे घुसी कार

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समीप अल सुबह पांच बजे एक कार ट्रक में जा घुसी। दो लोग कार में ही फंस गए। आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचा दिया लेकिन दूसरे को नहीं निकाला जा सका। एक घंटे बाद क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकाला और फिर दिल्ली के छतरपुर निवासी अश्विनी को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के छतरपुर निवासी अमन अपने दोस्त अश्विनी (39) के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे। जब वह सुबह जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समीप पहुंचे तो झपकी आने से उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में अश्विनी की मौत हो गई। अमन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना से जांच अधिकारी विकास ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

[ad_2]
Karnal News: हादसे में एक घंटे तक कार में फंसा रहा व्यक्ति, तोड़ा दम