[ad_1]
करनाल। हरियाणा स्टेट ओलंपिक 2025 में कर्णनगरी की राघवी सचदेवा ने 160 किलो वजन उठाकर ओपन कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है। यह पदक जीतकर राघवी ने जनवरी 2026 में मोदीनगर उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अमित ने 96 किलो भार के वरिष्ठ वर्ग में कांस्य पदक जीता है। अमित भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
राघवी के मुख्य कोच राकेश ने बताया कि प्रतियोगिता 3 से 6 नवंबर तक फरीदाबाद में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में करनाल के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उसमें से दो खिलाड़ियों ने ही कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राघवी मधुबन अकादमी की खिलाड़ी हैं जो कि 14 आयु वर्ग के मुकाबले खेलती है। वह अपने वजन से डेढ़ गुना तक वजन उठाने में सक्षम है।
राघवी की उपलब्धियां
– लगातार दो साल में खेल महाकुंभ में रजत पदक जीता है।
– ओपन हरियाणा स्कूली गेम में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
– राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी दो बार पदक जीते हैं।
[ad_2]
Karnal News: हरियाणा स्टेट ओलंपिक में कर्णनगरी के दो खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

