in

Karnal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डाकघर में मिलेंगे तिरंगे झंडे Latest Haryana News

Karnal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डाकघर में मिलेंगे तिरंगे झंडे Latest Haryana News

[ad_1]

– एक तिरंगे की कीमत 25 रुपये निर्धारित, विभाग ने मंगवाया स्टॉक

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। स्वतंत्रता दिवस के लिए वैसे तो बाजार में ही तिरंगे झंडे की बिक्री होती है मगर इस बार मुख्य डाकघर में भी आम लोगों के लिए तिरंगे झंडे उपलब्ध रहेंगे। जिसे लोग सिर्फ 25 रुपये में खरीद सकेंगे। जिसका आकार 20-30 इंच है। तिरंगे झंडे की बिक्री भी शुरू हो गई है।

कुंजपुरा रोड स्थित मुख्य डाकघर के प्रवर डाकपाल डॉ. कर्म सिंह झझोलिया ने बताया कि इस बार डाकघर ने आठ हजार तिरंगे झंडे मंगवाए हैं। हर घर तिरंगा अभियान के लिए डाक विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। विभाग ने तिरंगे झंडे का स्टॉक भी जमा कर लिया है। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर की छत पर तिरंगा झंडा हो, वह इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद जरूरत पड़ी तो और तिरंगे मंगवाए जाएंगे। डॉ. कर्म सिंह ने कहा कि तिरंगे की खरीद के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

विदेशों में भेजीं 3288 राखियां

विभाग की ओर से इस बार रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफा तैयार करवाया गया है जो 25 जुलाई से सभी डाकघरों में उपलब्ध है। जिसे खरीदने के लिए लोग रोजाना डाकघर में पहुंच रहे हैं और विदेशों तक राखियां भिजवा रहे हैं। डॉ. कर्म सिंह ने बताया कि अब तक विदेशों में 3288 राखियां भेजी जा चुकी हैं, वहीं भारत में ही 2453 राखियां भेजी हैं। उन्होंने कहा कि जो बहन अपने भाई को राखी भेजना चाहती है वह अभी भी कुंजपुरा रोड स्थित मुख्य डाकघर में आकर राखी भेज सकती है।

[ad_2]
Karnal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डाकघर में मिलेंगे तिरंगे झंडे

Karnal News: प्रजापति समाज ने मांगा जमीन का मालिकाना हक Latest Haryana News

Karnal News: प्रजापति समाज ने मांगा जमीन का मालिकाना हक Latest Haryana News

Karnal News: प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने सीएम आवास किया कूच, पुलिस ने रोका Latest Haryana News

Karnal News: प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने सीएम आवास किया कूच, पुलिस ने रोका Latest Haryana News