करनाल। साधुओं के वेश में बाइक सवार से रास्ता पूछने के बहाने सोने की अंगूठी छीनने के मामले में घरौंडा थाना पुलिस ने तीन साल बाद तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। घरौंडा थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार 10 जून 2021 को एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था कि साधुओं के वेश में कुछ व्यक्तियों ने रास्ता पूछने के बहाने पहले उसे रोका और फिर उसके हाथ से सोने की अंगूठी छीन ली।
इस मामले में जांच कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे छीनी हुई अंगूठी बरामद की जा चुकी है। पांच सितंबर को तीसरे आरोपी पानीपत के वजीरपुर टिटाना गांव निवासी बाबू नाथ को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है। संवाद
Karnal News: स्नैचिंग का आरोपी तीन साल बाद काबू