अंबाला सिटी। एडीसी सेंटर में वीरवार को स्थायी लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें बैंकिंग, बिजली, पानी, सड़क आदि से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही के निर्देशन व सीजेएम व प्राधिकरण सचिव प्रवीण की निगरानी में किया गया। इस दौरान 1124 मुकदमे अदालत में रखे गए और 1031 मुकदमों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही 2,96,264 रुपये की राशि का भुगतान किया गया। इस दौरान केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी, आईसीआईसीआई, बीएसएनएल, इलेक्ट्रिसिटी बिलों व अन्य सिविल मामलों की सुनवाई की गई।
सीजेएम प्रवीण ने बताया कि शनिवार 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। जिसकी मदद लेकर लोगों ने केस लगाए हैं। सुनवाई के लिए अंबाला व नारायणगढ़ में अलग-अलग करीब सात बैंच बनाए गए हैं, जिनमें 19 हजार से अधिक मामलों में सुनवाई होगी। इसमें 84 मामले पारिवारिक विवाद के होंगे। 11826 मामले यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान के, 4224 मामले म्युटेशन के, 4593 मामले कोर्ट केस से जुड़े होंगे। पिछली बार राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें 19 हजार से अधिक मामलों का निपटान किया गया था।
यह मामले लगा सकते हैं
सीजेएम ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने केस को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा करवाना चाहता है तो वह संबंधित न्यायालय में अपने केस को लगवा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत ने बैंक संबंधी मुकदमे, आपराधिक मामला संबंधी मुकदमे, इलेक्ट्रिसिटी एवं वाटर सप्लाई संबंधी मुकदमे, वाहन दुर्घटना संबंधी मुकदमे, पारिवारिक विवाद संबंधी मुकदमे, चेक संबंधी मुकदमे, दीवानी केस संबंधी मुकदमे और समरी संबंधी मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर 0171-2532142 तथा नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है।

अंबाला सिटी के एडीआर सेंटर में स्थाई लोक अदालत में मामलों की सुनवाई चलती हुई। संवाद