{“_id”:”693096d4cbdd9d6a670ffe5e”,”slug”:”teachers-and-shopkeepers-protested-against-the-garbage-dumping-point-built-near-the-school-karnal-news-c-18-knl1018-793468-2025-12-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: स्कूल के पास बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट का शिक्षकों और दुकानदारों ने किया विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:30 AM IST
सालवन रोड गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास फैला कूड़ा। संवाद
असंध। सालवन रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास बनाए गए कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को लेकर शिक्षकों और आसपास के दुकानदारों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि डंपिंग प्वाइंट से बदबू, गंदगी और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इससे बच्चों की सेहत और क्षेत्र की साफ-सफाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल सदस्यों और आसपास के दुकानदारों ने मांग की है कि यहां से गंदगी हटाई जाए और सड़क व नाले की बीच में टाइल लगाई जाए। नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता अरड़ाना ने बताया की जल्द ही वहां से डंपिंग प्वाइंट हटा दिया जाएगा और नाले व सड़क का नवीनीकरण होगा। प्रिंसिपल अजमेर ने कहा कि वे कई बार प्रशासन व विधायक योगेंद्र राणा से शिकायत कर चुके हैं, पर हर बार आश्वासन ही मिला है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: स्कूल के पास बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट का शिक्षकों और दुकानदारों ने किया विरोध