[ad_1]
{“_id”:”67ae5a22c183dec20501fb99″,”slug”:”woman-riding-a-scooter-was-hit-her-arm-was-crushed-karnal-news-c-18-knl1008-580682-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, बाजू को कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

करनाल। प्राइवेट अस्पताल में जा रही एक स्कूटी सवार महिला को डंपर चालक ने टक्कर मार दी और उसकी बाजू डंपर के टायर के नीचे आ गई। इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में इब्राहिम मंडी निवासी अंजूम ने बताया कि वह सीएचडी सिटी में एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है। 11 फरवरी को वह स्कूटी लेकर सुबह नौ बजे घर से निकली थी। जब अस्पताल के समीप पहुंची तो मिट्टी से भरे एक डंपर चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गई और डंपर चालक ने उसकी बाजू को कुचल दिया। संवाद
[ad_2]
Karnal News: स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, बाजू को कुचला