{“_id”:”67fad7836165be1b8f029e9e”,”slug”:”he-refused-to-give-money-after-taking-two-gold-rings-karnal-news-c-18-knl1008-622683-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: सोने की दो अंगूठियां लेकर रुपये देने से किया इनकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
करनाल। तरावड़ी में एक सुनार से एक लाख रुपये की दो अंगूठी लेकर रुपये देने से मना करने का मामला सामने आया है। तरावड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में तरावड़ी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार का सराफा व्यवसाय 25 सालों से संभाल रहा है। उसकी मैसर्ज भगत राम सेवा राम के नाम से मैन बाजार में फर्म है।
इस फर्म के प्रोपराइटर उसके पिता सेवा राम है। उसकी दुकान पर 27 जनवरी को संधी गांव निवासी संजय कुमार आया था। उसने सोने की दो अंगूठी पसंद की थी। इन अंगूठियों का वजन करके उसे बिल दे दिया। जो करीब एक लाख रुपये का था। संजय कुमार पहले अंजनथली रोड तरावड़ी में बिल्डिंग मैटीरियल का काम करता था। इसलिए वह उसे पहले से जानता था। इसलिए उसने उसे बैंक का चेक दिया। 31 जनवरी को उसने वह चेक बैंक में लगाया तो संजय कुमार के खाते में रुपये न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जब उससे रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
#
[ad_2]
Karnal News: सोने की दो अंगूठियां लेकर रुपये देने से किया इनकार