in

Karnal News: सेरेमनी में आज एमबीबीएस के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे निदेशक Latest Haryana News

Karnal News: सेरेमनी में आज एमबीबीएस के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे निदेशक Latest Haryana News


– आठवें बैच में प्रथम वर्ष के 112 विद्यार्थियों व उनके अभिभावक होंगे शामिल

Trending Videos

– सेरेमनी के दौरान डॉक्टर की भूमिका व सफेद कोट का बताया जाएगा महत्व

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (केसीजीएमसी) में 14 अक्तूबर को सफेद कोट सेरेमनी (डब्ल्यूसीसी) आयोजित होगी। सेरेमनी में एमबीबीएस 2024-25 बैच के 112 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एमके गर्ग रूबरू होंगे। सेरेमनी में सफेद कोट के महत्व और इसकी जिम्मेदारियों से भावी डॉक्टरों को परिचित कराया जाएगा।

केसीजीएमसी करनाल के डिप्टी डीन डॉ. गौरव कांबोज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में सफेद कोट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसमें बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) के आठवें बैच में अब तक दाखिला ले चुके 112 विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सफेद कोट सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य मेडिकल और स्वास्थ्य-संबंधी क्षेत्रों में नए स्नातकों का स्वागत करना और उनके मेडिकल पेशे में प्रवेश का प्रतीक बनाना है। इस समारोह में मेडिकल छात्रों को सफेद कोट पहनाया जाता है और उन्हें हिप्पोक्रेटिक शपथ पढ़ाई जाती है।

यह समारोह छात्रों के डॉक्टर बनने की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। इस समारोह के माध्यम से छात्रों को चिकित्सा पेशे के पेशेवर मानकों और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम में एकेडमी डीन डॉ. ज्योति सेठी, स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. रिचा कंसल सहित एनाटॉमी, फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर शामिल होंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल

सुबह 11 बजे डिप्टी डीन डॉ. गौरव कांबोज मुख्यातिथि सहित अन्य प्रोफेसरों का विद्यार्थियों से परिचय कराएंगे। इसके बाद मां सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कमेटी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति, अतिथियों को वेलकम होगा, वाइट कोट सेरेमनी और बाद में ओथ सेरेमनी अयोजित होगी। डायरेक्टर डॉ. एमके गर्ग विद्यार्थियों को अपना संदेश देंगे। इसके बाद अभिभावकों के साथ अन्य विभागों के अध्यक्ष बैठक करेंगे।


Karnal News: सेरेमनी में आज एमबीबीएस के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे निदेशक

Karnal News: बांसा ने उरलाना खुर्द को हरा जीती क्रिकेट श्रृंखला Latest Haryana News

Karnal News: बांसा ने उरलाना खुर्द को हरा जीती क्रिकेट श्रृंखला Latest Haryana News

Karnal News: जमीन के सौदे को लेकर युवक के साथ की मारपीट Latest Haryana News

Karnal News: जमीन के सौदे को लेकर युवक के साथ की मारपीट Latest Haryana News