Karnal News: सीएम फ्लाइंग स्क्वाॅयड ने लिए कुट्टू आटे के सैंपल


संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Fri, 24 Mar 2023 02:13 AM IST

नीलोखेड़ी। सीएम फ्लाइंग स्क्वाॅयड ने वीरवार को गोल मार्केट स्थित दो दुकानों पर छापामार कर कुट्टू के आटे के सैंपल लिए। टीम के आते ही कई दुकानें बंद हो गईं। टीम के जाने के बाद दुकानें फिर से खोल ली गईं।

टीम में शामिल डॉ. संदीप और एएसआई शेर सिंह ने दोनों दुकानदारों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। डॉ. संदीप ने कहा कि नवरात्रों के व्रत आदि रखने के दौैरान कुट्टू के आटे को कम से कम प्रयोग में लाएं, क्योंकि कई बार आटा पुराना होने के कारण दूषित हो जाता है। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। व्रत में ताजे और मौसमी फल खाने से सेहत ज्यादा बेहतर रहती है। संवाद

.


What do you think?

Karnal News: सौरमंडल और अंतरिक्ष के बारे में जानेंगे कर्ण नगरी के विद्यार्थी

Panipat News: अंडरपास से निकलने को जगह नहीं और फोरलेन भी आधे-अधूरे