in

Karnal News: सालाना 3.50 लाख रुपये से कम आय है तो मिलेगी छात्रवृत्ति Latest Haryana News

Karnal News: सालाना 3.50 लाख रुपये से कम आय है तो मिलेगी छात्रवृत्ति Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की सालाना आय 3.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें अब छात्रवृत्ति मिलेगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Trending Videos

विद्यार्थी 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल आठवीं कक्षा के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। बशर्तें उन्होंने सातवीं कक्षा की पढ़ाई भी सरकारी स्कूल से ही की हो। छात्रवृत्ति के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से 12वीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, योजना का उद्देश्य जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक सहायता देना है, जिससे कोई भी मेधावी आर्थिक तंगी से शिक्षा से वंचित न रहे। छात्रवृत्ति के आवेदन परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एससीईआरटीहरियाणा.जीओवी.इन व बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएसईएच.ओआरजी.इन पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन के लिए सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत है।

दोनों परीक्षाओं में पूछे जाएंगे 90 प्रश्न

17 नवंबर को होने वाली परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। प्रश्नों का स्तर आठवीं कक्षा के लिए होने वाले हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। दोनों परीक्षाओं में 90 प्रश्न एक-एक अंक के पूछे जाएंगे। पहली परीक्षा में विद्यार्थी की मानसिक योग्यता को जांचा जाएगा। जबकि दूसरी परीक्षा में बौद्धिक योग्यता परीक्षण होगा। इसमें विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के 35-35 प्रश्न और गणित विषय के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन निशुल्क, हिंदी-अंग्रेजी में दे सकते हैं परीक्षा

निदेशालय की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार, आवेदन के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। विद्यार्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। केवल आठवीं कक्षा में ही आवेदन होने के कारण विद्यार्थियों को इस परीक्षा में बैठने का अवसर केवल एक बार ही मिलेगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होगी। परीक्षा परिणाम के बाद छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल पर भी आवेदन करना जरूरी है। दिव्यांग और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिखाना होगा।

#

[ad_2]
Karnal News: सालाना 3.50 लाख रुपये से कम आय है तो मिलेगी छात्रवृत्ति

Karnal News: कार की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल Latest Haryana News

Karnal News: कार की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल Latest Haryana News

Haryana: बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने के धमकी, कांग्रेस छोड़ने को कहा Latest Haryana News

Haryana: बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने के धमकी, कांग्रेस छोड़ने को कहा Latest Haryana News