{“_id”:”6792ae7a0cb933a7d60b7fb6″,”slug”:”sarpanch-association-expressed-gratitude-to-the-government-karnal-news-c-18-knl1008-566305-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: सरपंच एसोसिएशन ने सरकार का जताया आभार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
209….विधायक रामकुमार कश्यप को सम्मानित करते ग्रामीण । संगठन
– विधायक रामकुमार कश्यप ने किया धन्यवाद दौरा
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री/ करनाल। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के कार्यों का दायरा बढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया है। इसी कड़ी में सरपंच एसोसिएशन इंद्री के सदस्यों ने मिलकर सरकार एवं विधायक रामकुमार कश्यप का धन्यवाद किया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने पर जोर दे रही है और ग्रामीण स्तर पर चुने गए जन प्रतिनिधियों का ग्रामीण विकास कार्यों में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधियों की मांगों को स्वीकार किया है, जो अपने आप में सरपंच, पंचायत समितियों व जिला परिषद के लिए अच्छी सौगात है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनता का सहयोग बहुत जरूरी होता है और जितने अधिक विकास कार्य पूरे होंगे, उतना ही लाभ जनता को होगा। इसलिए विकास कार्यों को करवाने में हम सभी का आपसी तालमेल बहुत आवश्यक है। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह मनोहरपुर, उपप्रधान पुष्पा कश्यप, उपप्रधान शशि कांबोज, किसान मोर्चा महामंत्री भरत कांबोज मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: सरपंच एसोसिएशन ने सरकार का जताया आभार