Karnal News: सरकारी विभागों के 2,465 बकायेदारों को दिए नोटिस, काटे जाएंगे कनेक्शन Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। बिजली बिल न भरने पर पुलिस व अन्य सरकारी महकमों के 2,465 बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है। इन पर कुल 14.90 करोड़ रुपये की देनदारी है। सबसे अधिक बकाया जनस्वास्थ्य विभाग पर करीब 8 करोड़ रुपये बकाया है। ढाई माह में भुगतान नहीं करने पर इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

अधीक्षक अभियंता नसीब सिंह के अनुसार अब सरकारी विभागों को भी आम उपभोक्ताओं की तरह नियमों के दायरे में लाया जा रहा है, क्योंकि लगातार बढ़ती देनदारी से निगम की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग पर एक करोड़ रुपये का बकाया है। मार्केट कमेटी, पुलिस, स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग भी बिजली निगम के बकायेदारों की सूची में है।


सरकारी विभागों पर बकाया

जनस्वास्थ्य विभाग : 8 करोड़ रुपये

शिक्षा विभाग : 1 करोड़ रुपये

मार्केट कमेटी : 1.80 करोड़ रुपये

पुलिस विभाग : 28 लाख रुपये

स्वास्थ्य विभाग : 26 लाख रुपये

सिंचाई विभाग : 36 लाख रुपये

[ad_2]
Karnal News: सरकारी विभागों के 2,465 बकायेदारों को दिए नोटिस, काटे जाएंगे कनेक्शन