{“_id”:”67abb991d2aea519f302e7b3″,”slug”:”canter-driver-dies-in-road-accident-karnal-news-c-18-knl1008-579343-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। जीटी रोड पर हादसे में एक कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में पंचकूला के गांव टीपरा निवासी अंकित वालिया ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र सिंह वालिया कई सालों से एक कंपनी के कैंटर पर चालक थे। 10 फरवरी को वह पावर कोटिंग करवाने के लिए दिल्ली के लिए चले थे। तरावड़ी के समीप आगे चल रहे अज्ञात वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनका कैंटर उस वाहन से टकरा गया। वह कैंटर में ही फंस गए। हेडरा की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत