[ad_1]
करनाल। घरौंडा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दो दोस्तों पर अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। भट्ठा कॉलोनी निवासी हरविंद्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा नरेंद्र शुक्रवार को अपने दोस्त नवनीत से मिलने घर से निकला था। रात तक वह घर नहीं आया तो उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया। नरेंद्र ने बताया था कि वह एक क्लीनिक पर दोस्त के साथ खाना खा रहा है। थोड़ी देर में घर आ जाएगा। लेकिन वह रातभर नहीं लौटा। इसके बाद 10 अगस्त को सुबह नवनीत को फोन आया कि नरेंद्र बीमार है वह बोल नहीं रहा है। वह क्लीनिक पर है। जब वह क्लीनिक पर पहुंचा तो उसका बेटा मृत अवस्था में था। जब नवनीत से पूछा कि रात को तुमने क्या कि तो उसने बताया कि उन्होंने शराब पी थी और स्मैक का नशा किया था। घरौंडा थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत के कारणों को खुलासा होगा। मामले की जांच की जा रही है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत