मूनक। कस्बे के पाढ़ा गांव के संजीव कुमार व अंजली ने 16 हजार 500 फीट ऊंची सिक्किम की माउंट रिनोक की कठिन चढ़ाई पूरी कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इस सफलता के लिए दोनों पर्वतारोही को अतिरिक्त उपायुक्त व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी की ओर से सम्मानित किया गया।
उन्होंने सात हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित अभियान में भाग लेते हुए यह मुकाम पाया है। इस सफर में उनके साथ देशभर के 54 प्रतिभागियों के भाग लिया। ग्राम पंचायत पाढ़ा की ओर से दोनों को शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। पाढा के सरपंच दीपक ने कहा कि ऐसे होनहार युवा अपने देश के साथ अपने माता-पिता व गांव का भी नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा यह उपलब्धि इन दोनों की मेहनत और साहस का परिणाम है। यह पूरे प्रदेश व देश के लिए गर्व का विषय है।