{“_id”:”675f3f25ed3dd063ea0acb44″,”slug”:”devotees-worshiped-shiva-in-shri-ram-temple-karnal-news-c-18-knl1008-540167-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: श्रीराम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की शिवस्तुति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
श्रीराम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की शिवस्तुति
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
करनाल। श्रीराम मंदिर सेक्टर-8 में रविवार सुबह शिव स्तुति का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओं से पंडित अनिल द्विवेदी ने भोले बाबा को दूध, दही, शहद और शक्कर चढ़ाकर अभिषेक करवाया। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा को पुष्पों से सुंदर रूप से सजाया। इस अवसर पर अनु खट्टर ने, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है, तेरा सहारा है, तू तो हमारा है, तेरे चरणों में जीवन गुजारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है… भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं शाम को श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद दुआ, मुरारी बत्रा, अशोक मदान, संतोष डाटा, चरणजीत अरोड़ा, चंद्र अरोड़ा, चंद्र बत्रा, मीनू, अंजू, सुनीता कथुरिया, रविंद्र तनेजा, रेनू तनेजा, कमलेश कपूर, पवन धमीजा और सुषमा धमीजा के साथ अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Karnal News: श्रीराम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की शिवस्तुति