{“_id”:”67a670c02ce6a371030f45fd”,”slug”:”thieves-took-away-the-donation-box-from-the-crematorium-karnal-news-c-18-knl1008-576124-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: श्मशान का दानपात्र उठा ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल/कुंजपुरा। श्मशान घाट से दानपात्र चोरी करने का मामला सामने आया है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में कुंजपुरा शिवपुरी के प्रधान हरिकृष्ण ने बताया कि शिवपुरी के दानपात्र से तीन चार बार चोरी हो चुकी थी। इस कारण एक तख्त पर दानपात्र को वेल्ड करवा दिया गया था। अब रात में कोई तख्त समेत दानपात्र को उठाकर ले गया था। श्मशान के पीछे दीवार के पास खेतों तख्त पड़ा मिला। वहां लोहा काटने के औजारों से कोई दानपात्र काटकर ले गया है। औजार और तख्त खेतों से बरामद हुआ है। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: श्मशान का दानपात्र उठा ले गए चोर